Netweb Tech IPO ने लिस्टिंग डे पर पैसा किया डबल, शेयर NSE पर 90% प्रीमियम पर लिस्ट; Anil Singhvi ने कहा - HOLD करें
Netweb Tech IPO Listing: BSE पर शेयर 942.5 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इससे पहले निवेशकों ने इस IPO को हाथोंहाथ लिया था. यही वजह रही कि अंतिम दिन IPO 90 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था.
Netweb Tech IPO Listing: शेयर बाजार में आज (27 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई. सुपर कंप्यूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Netweb Tech का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो गया है. शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही पैसा डबल कर दिया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 947 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी शेयर करीब 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
लिस्टिंग डे पर डबल मुनाफा
BSE पर शेयर 942.5 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इससे पहले निवेशकों ने इस IPO को हाथोंहाथ लिया था. यही वजह रही कि अंतिम दिन IPO 90 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. बता दें कि Netweb Tech IPO 17 से 19 जुलाई तक खुला था.
2023 में होने वाली धमाकेदार लिस्टिंग
कंपनी लिस्टिंग डे गेन
ideaForge Technology 92.78%
Netweb Tech 90%
Cyient DLM Limited 58.77%
IKIO Lighting Limited 42%
Mankind Pharma Limited 32%
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Netweb Tech के शेयर में बने रहने की सलाह है. उन्होंने कहा कि निवेशक शेयर में 800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ HOLD करें. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. साथ ही वैल्युएशंस भी ठीक-ठाक हैं.
Netweb Tech IPO
IPO: 17 से 19 जुलाई तक खुला
प्राइस बैंड : 475-500 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 30 शेयर
न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
सब्सक्रिप्शन: 90.55 गुना
📌#IPOListing
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 27, 2023
आज Netweb Technologies की Listing, इश्यू प्राइस ₹500/शेयर
नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिस्टिंग पर ही होगा Double?
लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स क्या करें?
शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स कहां लगाएं स्टॉपलॉस?
देखिए #NetwebTechnologiesIPO की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय pic.twitter.com/E09V4Pqhzb
Netweb Technologies Business
सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Netweb Tech की शुरुआत साल 1999 में हुई थी. कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) मुहैया कराने वाली भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. Netweb Tech के 3 सुपरकंप्यूटर्स दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने जा चुके हैं. Netweb का प्रमुख कारोबार सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 AM IST