Netweb Tech IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी स्मार्ट स्ट्रैटेजी, इन बातों का रखें ख्याल
Netweb Tech IPO: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ IPO खुल रहे हैं. आज (17 जुलाई) से Netweb Tech का IPO खुल गया है. सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी बुलिश हैं.
Netweb Tech IPO
Netweb Tech IPO
Netweb Tech IPO: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ IPO खुल रहे हैं. आज (17 जुलाई) से Netweb Tech का IPO खुल गया है. सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी बुलिश हैं. उन्होंने निवेशकों को निवेश की भी सलाह दी है. इसके लिए जरूरी ट्रिगर्स भी बताएं हैं. साथ ही कारोबार से जुड़ी पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट्स का एनलिसिस किया है.
Anil Singhvi on Netweb Tech IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Netweb Tech IPO में पैसा लगाने की सलाह है. उन्होंने कहा कि IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाएं. कंपनी सुपर कंप्यूटर बनाने का कारोबार करती है. साथ ही क्लाउड सर्विसिंग का भी बिजनेस है.
Netweb Tech IPO की जरूरी बातें
अनिल सिंघवी ने कहा कि Netweb Tech के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड बहुत मजबूत है. भारत में सुपर कंप्युटर बनाने की शुरुआत इसी कंपनी ने की थी. यानी कंपनी के पास कारोबार से जुड़ा अनुभव है और समझ भी है. कंपनी का यूनिक बिजनेस मॉडल है. आगे के लिए भी इस बिजनेस में ग्रोथ संभावना काफी बेहतर है. साथ ही वैल्युएशन रीजनेबल हैं. यानी महंगे भी नहीं है और सस्ते भी नहीं हैं. एंकर बुक भी शानदार रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि Netweb Tech से जुड़ी कुछ दिक्कतें भी हैं. इसमें ऑर्डरबुक का कम होना शामिल है. अनिल सिंघवी ने कहा कि जितना बड़ा मार्केट है उसके मुकाबले ऑर्डरबुक बेहद छोटा है. कैपेसिटी यूटिलाइजेशन करीब 50-55 फीसदी के आसपास है, जोकि कम है. कारोबार कम मार्जिन वाला है, जोकि करीब 10 फीसदी के आसपास है.
Netweb Technologies IPO
17 से 19 जुलाई तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : ₹475-500/शेयर
लॉट साइज: 30 शेयर
न्यूनतम निवेश: ₹15000
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 17, 2023
आज से नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO, प्राइस बैंड: ₹475-500/शेयर
Netweb Technologies में निवेशक क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव क्या हैं?@AnilSinghvi_ से IPO का पूरा SCANNING इस वीडियो में#NetwebTechnologiesIPO pic.twitter.com/zX3jDyUNwY
Netweb Technologies Business
Netweb Tech की शुरुआत साल 1999 में हुई. कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) देने वाली दिग्गज भारतीय मूल की कंपनियों में शामिल है. Netweb Tech के 3 सुपरकंप्यूटर्स दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने गए हैं. Netweb का प्रमुख बिजनेस सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है.
Netweb Technologies financial
31 मार्च, 2023 31 मार्च, 2022
आय 445 करोड़ 247 करोड़
ग्रोथ (%) 80.2 73.1
EBITDA 70 करोड़ 34.5 करोड़
PAT 47 करोड़ 22.5 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:58 AM IST