Multibagger Stock: कमाई कराने में कमाल है ये बैंक शेयर, 6 महीने में ही 115% मिला रिटर्न; नोट कर लें अगला टारगेट
Multibagger Stock: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities का मानना है कि इस मल्टीबैगर बैंक शेयर में आगे भी कमाई कराने का दम है. ब्रोकरेज ने इस प्राइवेट बैंक शेयर के मुनाफे में लगातार सुधार की संभावनाओं को देखते हुए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Multibagger Stock: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई है. साउथ इंडियन बैंक (SIB) में निवेशकों को 6 महीने में 115 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी, इस दौरान निवेशकों की दौलत डबल हो गई. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) का मानना है कि 20 रुपये से कम कीमत वाले इस मल्टीबैगर बैंक शेयर में आगे भी कमाई कराने का दम है. ब्रोकरेज ने इस प्राइवेट बैंक शेयर के मुनाफे में लगातार सुधार की संभावनाओं को देखते हुए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
South Indian Bank: ₹25 तक जाएगा भाव
घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने साउथ इंडियन बैंक (SIB) के शेयर पर BUY की रेटिंग बनाए रखी है. 9 मार्च 2023 को शेयर का भाव करीब आधा फीसदी उछलकर 18.60 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 35 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो स्टॉक में निवेशकों के पैसे डबल से ज्यादा हो गए. इस अवधि में निवेशकों को 115 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. वहीं, बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 131 फीसदी से ज्यादा रहा है.
South Indian Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि साउथ इंडियन बैंक ने अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किया है. यह पॉजिटिव है. बैंक के मुनाफे में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. सितंबर 2020 में बैंक के नए एमडी (Mr. Murali Ramakrishnan) के आने के बाद बिजनेस मॉडल को नए तरीके से लागू किया जा रहा है और इसमें 6Cs स्ट्रैटजी (CASA, cost ratios, customer focus, capital, compliance और competency building) पर फोकस है. इस स्ट्रैटजी को लागू करने के लिए बैंक ने HR पॉलिसी में बदलाव किया है और 'ओनरशिप' अप्रोच लेकर आया है. बैंक का फोकस वॉल्यूम ग्रोथ की बजाय प्रॉफिटेबल ग्रोथ की ओर बढ़ा है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक बैंक का CASA रेश्यो सुधरकर 34 फीसदी पहुंच गया है. वहीं, NIM सितंबर 2020 के 2.6 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2022 में 3.5 फीसदी हो गया है. हमारा मानना है कि बैंक अपने नए लीडरशिप के अंतर्गत सस्टेनेबल, स्केलेबल और प्रॉफिटेबल मॉडल की ओर सही दिशा में बढ़ रहा है. इसलिए बैंक स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:31 PM IST