तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं ये 3 स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने कहा - होगा तगड़ा मुनाफा, नोट कर लें टारगेट
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें Mahindra CIE, Hindware Home और Bharat Dynamics शामिल हैं. उन्होंने कहा इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक्स तेजी के लिए तैयार हैं.
एक्सपर्ट का पसंदीदा PSU स्टॉक
आशीष चतुरमोहता ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए भारत डायनमिक्स पर खरीदारी की राय है. डिफेंस सेक्टर का यह शेयर 20 हजार करोड़ रुपए के मार्केट कैप पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 74 फीसदी से ज्यादा है. गाइडेड मिसाइल के मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार करती है. शेयर पर खरीदारी की राय है. इसे 1130 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें, जोकि फिलहाल 1180 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 1300 और 1350 रुपए का टारगेट है.
इस शेयर में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
उन्होंने पोजीशनल पिक के तौर पर Hindware Home के शेयर पर चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर में टेक्निकली 490 रुपए का बहुत अच्छा सा बेस नजर आ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए शेयर में पोजीशन बनानी चाहिए. शेयर पर 620 और 630 रुपए तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी के आसपास है. कंपनी अब 4 प्रोडक्ट्स में आ चुकी है, जोकि पहले सिंगल प्रोडक्ट्स में थी.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Mahindra CIE
Positional Term- Hindware Home
Long Term- Bharat Dynamics Ltd#StocksToBuy #StockMarketindia @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/9eUPdePzmQ
शॉर्ट टर्म के लिए बेहतरीन शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने शॉर्ट टर्म के लिए Mahindra CIE के शेयर को चुना है. शेयर फिलहाल 470 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर के लिए 450 रुपए का लेवल बेहद मजबूत बेस है. शेयर ऊपर में 540 रुपए का टच कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:21 PM IST