गुजरात सरकार के इस बड़े फैसले से Liquor Stocks में एक्शन! निवेशक रडार पर रखें ये 3 शेयर
Liquor Stocks On Radar: अब गुजरात के GIFT City में लिकर यानी कि शराब का सेवन किया जा सकता है. अब इस खबर से मार्केट में लिस्टेड कई लिकर स्टॉक्स (Liquor Stocks) में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Liquor Stocks On Radar: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. गुजरात में स्थित GIFT City से अब लिकर बैन को हटा दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब गुजरात के GIFT City में लिकर यानी कि शराब का सेवन किया जा सकता है. अब इस खबर से मार्केट में लिस्टेड कई लिकर स्टॉक्स (Liquor Stocks) में एक्शन देखने को मिल सकता है. अब शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशक लिकर स्टॉक्स को अपनी रडार पर रख सकते हैं और वहां पैसा लगाने के लिए अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने इन स्टॉक्स की जानकारी दी है. GIFT सिटी पहला इलाका है, जिसे ये छूट मिली है. बता दें कि 1960 में जब गुजरात बना था, उसी समय से ये राज्य ड्राई स्टेट में आता था.
कहां-कहां मिली छूट?
गिफ्ट सिटी के कर्मचारियों को लिकर का सेवन करने से छूट मिली है. इसके अलावा गिफ्ट सिटी में होटल, रेस्त्रां, क्लबों में शराब परोसने की भी छूट मिली है. ऐसा बताया जा रहा है कि कर्मचारी के साथ-साथ उनके साथ आए मेहमान भी लिकर का सेवन कर सकते हैं.
🚀🍹Liquor Stocks में एक्शन : गुजरात सरकार का बड़ा फैसला
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2023
GIFT City में मिलेगी शराब - होटलों, रेस्तरां, क्लबों में शराब परोसने की छूट मिली...
कौन से लिकर कंपनियां फोकस में ? 🍹@AshishZBiz #UnitedSpirits #UBL #RadicoKhaitan pic.twitter.com/ck8dPjvW1l
गिफ्ट सिटी के अलावा सूरत की ड्रीम सिटी (Dream City) भी लिकर बैन हटाने की मांग कर रही है. हालांकि गिफ्ट सिटी में काम करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है. गिफ्ट सिटी में 20000 के आसपास कर्मचारी काम करते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए ये राहत की खबर है.
किन स्टॉक्स पर निवेशकों की रहेगी नजर?
- United Spirits
- UBL
- Radico Khaitan
किन राज्यों में पूरी तरह से बैन है शराब?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि देश में गुजरात और बिहार दो ऐसे राज्य हैं, जहां पूरी तरह से लिकर का बैन है. हालांकि गुजरात के गिफ्ट सिटी में अब शराब के सेवन से बैन हटा दिया गया है लेकिन बाकी इलाकों में पूरी तरह से बैन है. इसके अलावा केरल में आंशिक तौर पर शराब बैन है.
12:03 PM IST