Liquor कंपनियों को लेकर बड़ी खबर! पंजाब में 30-60% सस्ती होगी शराब, हरियाणा से भी कम दाम
Liquor Cheap in Punjab: पंजाब सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है, जिसके बाद राज्य में लिकर की कीमतें पहले के मुकाबले और सस्ती हो जाएंगी.
Liquor Cheap in Punjab: पंजाब सरकार ने नई आबकारी नीति आज से जारी कर दी है. नई आबकारी नीति के चलते अब पंजाब राज्य में शराब पहले के मुकाबले और सस्ती मिलेगी. पंजाब में अब शराब 30 से 60 फीसदी सस्ती हो जाएगी. इसके पीछे की वजह एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. पंजाब सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करने की मंजूरी दे दी है. अब पंजाब में हरियाणा और चंडीगढ़ वाले दाम पर शराब की कीमतें हो जाएंगी. बता दें कि एक्साइज ड्यूटी 350 फीसदी से घटाकर 150 फीसदी कर दी गई है. ऐसा करने के बाद पंजाब में शराब की कीमतें चंड़ीगढ़ के बराबर हो जाएंगी और हरियाणा से 10 से 15 फीसदी सस्ती हो जाएंगी. ये एक्साइज ड्यूटी 1 जुलाई से लागू हो जाएगी और अगले साल यानी 2023 के मई महीने तक लागू रहेगी.
राज्य को हो रहा था रेवेन्यू लॉस
बता दें कि यूनियन टेरेटरी चंडीगढ़ पंजाब के पास है और वहां शराब पंजाब के मुकाबले सस्ती मिलती है तो ऐसे में देखा गया है कि पंजाब के लोग चंड़ीगढ़ से शराब खरीदते थे. ऐसे में पंजाब सरकार के राजस्व में काफी नुकसान देखा गया था. इसलिए पंजाब सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर पंजाब राज्य में लिकर को सस्ता कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पंजाब में लिकर का क्या है रेट?
बता दें कि पंजाब में बियर की कीमतें 120 रुपए से लेकर 130 रुपए हो जाएगी. जो कि मौजूदा समय में 180 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है. लिकर के दाम कम करने से पंजाब सरकार को एक्साइज राजस्व में 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अब लकी ड्रा नहीं बल्कि टेंडर के जरिए ठेके दिए जाएंगे.
🍻#Punjab में नई आबकारी नीति जारी..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2022
🌀💰60% तक सस्ती मिलेगी #Liquor
⚡️फोकस में हैं लिकर कंपनियां..
जानिए आशीष चतुर्वेदी से पूरी डिटेल्स...@AshishZBiz #RadicoKhaitan #UnitedBreweries pic.twitter.com/O9HeZXkFNX
किन कंपनियों को मिलेगा इसका फायदा
बता दें कि पंजाब सरकार के इस ऐलान के बाद Radico Khaitan, United Spirits, United Breweries, Globus Spirit जैसे शेयरों पर नजर रखनी होगी.
07:00 PM IST