Jio Financial में थमा लोअर सर्किट का सिलसिला, शेयर से जुड़ा आया बड़ा अपडेट
JIO Financial की इंडेक्स से बाहर निकलने की तरीख एक बार फिर बढ़ गई है. शेयर अब 1 सितंबर को इंडेक्स से बाहर होगा. इससे पहले 29 तरीख से इंडेक्स से बाहर होने वाला था.
Jio Financial Share News: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार की हलचल में RIL की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) का शेयर फोकस में है. शेयर में लिस्टिंग के बाद लगातार 3 कारोबारी दिनों में लोअर सर्किट लगा. हालांकि, 25 अगस्त को इसमें ब्रेक लगा. शेयर सुबह लोअर सर्किट के साथ खुला, लेकिन कारोबारी सेशन के दूसरे हाफ में अच्छी खरीदारी से हरे निशान में पहुंचा. इंट्राडे में शेयर ने 225 रुपए का हाई भी बनाया.
Jio Financial शेयर से जुड़ा बड़ा अपडेट
JIO Financial की इंडेक्स से बाहर निकलने की तरीख एक बार फिर बढ़ गई है. शेयर अब 1 सितंबर को इंडेक्स से बाहर होगा. इससे पहले 29 तरीख से इंडेक्स से बाहर होने वाला था. शेयर 1 सितंबर तक T to T सेगमेंट में रहेगा. शेयर में शुक्रवार को स्टॉक में आज 6 .4 cr शेयर की हुई ब्लॉक डील हुई.
Jio Financial: क्यों बढ़ी तरीख?
एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक ट्रेडिंग सेशन में से किसी 2 ट्रेडिंग सेशन में सर्किट लगने पर स्टॉक को इंडेक्स से बाहर नहीं किया जायेगा. 21 अगस्त को लिस्ट होने के बाद स्टॉक में 4 दिनों तक लगातार लोअर सर्किट लगा. शेयर 4 दिनों में करीब 18.5% तक फिसला. इसके चलते मार्केट कैप में करीब 31000 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई.
RIL AGM पर रहेगी नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jio Financial के शेयर में पिछले 4 दिनों में सबसे ज्यादा वॉल्युम 21 अगस्त को 7.47 करोड़ के थे. बीते 4 दिनों में NSE पर स्टॉक में कुल 11.4 करोड़ शेयर के वॉल्युम हुए. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में स्टॉक में 26 करोड़ से ज्यादा रही. शेयर में गिरावट की बड़ी वजह पैसिव फंड की बिकवाली भी रही. फिलहाल निवेशकों की नजर 28 अगस्त को होने वाली RIL की सालाना बैठक पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:58 PM IST