JIO Financial को लेकर आई बड़ी खबर, BSE के सभी इंडेक्स से होगा बाहर; जानें क्या है वजह
JIO Financial Share News: RIL की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. लगातार दो दिन 5% के अपर सर्किट के बाद शेयर में मंथली एक्सपायरी के दिन 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
JIO Financial Share News: RIL की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. लगातार दो दिन 5% के अपर सर्किट के बाद शेयर मंथली एक्सपायरी के दिन करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके चलते जियो फाइनेंशियल का शेयर हल्की मजबूती के साथ 242.80 रुपए तक पहुंचा. अब शेयर को लेकर BSE ने बड़ा अपडेट दिया है.
कल से BSE के सभी इंडेक्स से बाहर होगा शेयर
जियो फाइनेंशियल का शेयर कल से BSE के सभी इंडेक्स से बाहर हो जाएगा. हालांकि, शेयर NSE के इंडेक्स से अभी बाहर नहीं होगा. NSE के इंडेक्स से बाहर निकलने के लिए स्टॉक को 3 ट्रेडिंग सेशन में से 2 में बिना सर्किट के ट्रेड करना होगा. शेयर सोमवार यानी 4 सितंबर से T to T से बाहर निकलेगा.
📢🌀Jio Financial Services BSE इंडेक्स से होगा बाहर❓
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 31, 2023
- क्यों कल से सभी BSE Index से बाहर होगा शेयर?
जानिए इस वीडियो में... @VarunDubey85 #JioFinancialServices #jiofin pic.twitter.com/IXCO7KQmWE
BSE ने बताई वजह
BSE ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को स्टॉक ने नीचे का सर्किट नहीं लगाया. 31 अगस्त को भी 2 बजे तक स्टॉक में नहीं लोअर सर्किट लगा है. नीचे का सर्किट नहीं लगने के चलते स्टॉक सभी इंडेक्स से बाहर होगा. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने कहा कि इंडेक्स से बाहर निकलने के चलते 60 मिलियन शेयरों की बिकवाली हो सकती है. इसके तहत करीब $18 करोड़ यानी 1500 करोड़ रुपए बिकवाली हो सकती है.
Jio Financial का प्रदर्शन
TRENDING NOW
एक्सचेंज पर Jio Financial का शेयर 22 अगस्त को लिस्ट हुआ था. लिस्ट होते ही शेयर में लगातार 3 दिन लोअर सर्किट लगा. इसके चलते इंडेक्स से बाहर निकले का फैसला आगे के लिए टाल दिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST