Jio Financial Listing: शेयर पर BSE पर 265 रुपए पर लिस्ट, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा - लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स HOLD करें
Jio Financial Services Listing: एक्सचेंज पर Jio Financial के करीब 635 करोड़ शेयर लिस्ट हुए. शेयर का भाव 20 जुलाई को 261.8 रुपए थी. इसका मार्केट कैप लगभग 1.66 लाख करोड़ रुपए है.
Jio Financial Services Listing: शेयर बाजार में सोमवार (21 अगस्त) को नई लिस्टिंग हुई. RIL से डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर NSE पर 262 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 265 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि RIL से डीमर्ज होने के बाद एक्स - डेट (20 जुलाई) को भाव 261.8 रुपए था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सटीक राय दी है.
Jio Finance पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Jio Finance में लंबी अवधि के निवेशकों को शेयर में बने रहने की सलाह है. शॉर्ट टर्म के निवेशक शेयर को 250 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
उन्होंने कहा कि कंपनी की नेटवर्थ 1.17 लाख करोड़ रुपए है. जियो फाइनेंशियल में रिलायंस की 6.1% हिस्सेदारी की वैल्यू 1.05 लाख करोड़ रुपए है. इसकी बुक वैल्यू 185 रुपए है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के पास भरपूर कैपिटल है. साथ ही बड़े पैमाने पर बिजनेस में उतरने की संभावना है. निगेटिव यह है कि फिलहाल कोई खास कारोबार नहीं है.
Jio फाइनेंशियल..लिस्टिंग के बाद क्या?
- 10 दिन तक शेयर ट्रेड टू ट्रेड में रहेगा
- 3 दिन बाद सभी इंडेक्स से बाहर होगा
- 2 दिन तक सर्किट लगा तो एग्जिट 3 दिन और बढ़ाया जाएगा
दूसरे सबसे बड़ी NBFC होगी Jio Financial
TRENDING NOW
एक्सचेंज पर Jio Financial के करीब 635 करोड़ शेयर लिस्ट हुए. शेयर का भाव 20 जुलाई को 261.8 रुपए थी. इसका मार्केट कैप लगभग 1.66 लाख करोड़ रुपए है. इस लिहाज से RIL की कंपनी बजाज फाइनेंस के बाद देश की दूसरे सबसे बड़ी NBFC होगी. बता दें कि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4.15 लाख करोड़ रुपए है. Jio financial और रिलायंस Industries के डीमर्जर की Ex डेट 20 जुलाई को थी.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कारोबार
RIL की फाइनेंसियल सर्विस कंपनी के पास ब्रोकिंग, AMC, NBFC, इंश्योरेंस और म्युचूअल फंड्स का लाइसेंस है. Jio Financial के पास 6 कंपनियों में होल्डिंग है. इन कंपनियों में Reliance Industrial Investments and Holdings (RIIHL), Reliance Payment Solutions, Reliance Retail Finance, Jio Payments Bank, Jio Information Aggregator Service और Reliance Retail Insurance Broking Ltd शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:42 AM IST