10000 करोड़ की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; इस साल 45% रिटर्न
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech Projects को 850 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 10 हजार करोड़ की कंपनी का ऑर्डर बुक 57 हजार करोड़ रुपए से अधिक है. आज स्मॉलकैप की गिरावट में भी यह शेयर फ्लैट है.
सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 865 करोड़ रुपए का तगड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर हरे निशान में 6510 रुपए (Power Mech Projects Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ समय से यह शेयर दबाव में है. ऐसे में ऑर्डर मिलने का असर शेयर के मूवमेंट पर दिख सकता है. इस स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 30 फीसदी और इस साल अब तक 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Power Mech Projects Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Power Mech Projects को 865 करोड़ रुपए का यह ऑर्डर तलवंडी साबो पावर लिमिटेड से मिला है. यह वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है. इसके तहत कंपनी को 660 MW के तीन सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का ऑपरेशनल एंड मेंटिनेंस करना है. यह प्लांट पंजाब के मनसा में स्थित है. इस ऑर्डर को अगले 5 सालों में पूरा करना है जिसकी समय सीमा 1 नवंबर 2024 से शुरू होगी.
Power Mech Projects Order Book
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. 12 अगस्त 2024 तक इस फिस्कल में कंपनी ने 1746 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त किया है. ऑर्डर बैकलॉग 57793 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी 25-30% रेवेन्यू ग्रोथ का उम्मीद कर रही है. इस ऐसे में ऑर्डर विजिबिलिटी अगले कई सालों की है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 10 हजार करोड़ रुपए का है.
Power Mech Projects Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पावर मेक प्रोजेक्ट्स का शेयर 6510 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 23 अगस्त को स्टॉक ने 7450 रुपए का हाई बनाया था. 52 वीक्स लो 3342 रुपए का है. पिछले तीन महीने में स्टॉक ने 30 फीसदी और एक महीने में 45 फीसदी क रिटर्न दिया है. बता दें कि Power Mech Projects अपने शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर भी दे रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट को रिवाइज कर 8 अक्टूबर 2024 रखा गया है. कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है. मतलब हर शेयर पर एक शेयर मुफ्त में मिलेगा.
02:04 PM IST