2-3 साल में पैसा डबल कर सकता है ये स्टॉक, अनिल सिंघवी ने कहा - हर 10% की गिरावट पर करें SIP
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं लेकिन FIIs और घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी देखने को मिल रही. इस सेंटीमेंट में निफ्टी नया लाइफ हाई बनाने के लिए तैयार है.
शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त एक्शन रहेगा. मार्केट पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर दिख सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं लेकिन FIIs और घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी देखने को मिल रही. इस सेंटीमेंट में निफ्टी नया लाइफ हाई बनाने के लिए तैयार है. इसमें कैश मार्केट के शेयरों में भरपूर एक्शन दिखेगा. इसलिए खरीदारी के लिए कैश मार्केट से स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टॉक पिक किया है.
तेजी के लिए तैयार है स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Jana Small Finance Bank का शेयर खरीदें. शेयर को 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 435, 445 और 460 रुपए का पोजिशनल टारगेट है. शेयर को 400 और 420 रुपए पर एड भी कर सकते हैं.
Anil Singhvi's Stock Of The Day | Buy Jana Small Finance Bank #stockmarket #stocktobuy #ZeeBusiness #BankOfIndia #JanaSFB @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/x922d3neTa
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 19, 2024
दिग्गज निवेशक कर रहें खरीदारी
उन्होंने कहा कि इश्यू 1.65 करोड़ शेयरों का था. इसमें 65-70 लाख शेयर अमांश होल्डिंग्स ने खरीद लिए. आकाश प्रकाश ने फ्लोटिंग शेयर खरीद लिया. इसके तहत 10 फीसदी के आसपास खरीदारी की है.
स्टॉक में SIP की सलाह
TRENDING NOW
मार्केट गुरु ने कहा कि Jana Small Finance Bank का शेयर अगले 2-3 साल में डबल होने की ताकत रखता है. इसलिए हर 10 फीसदी गिरावट पर खरीदारी SIP भी करनी चाहिए है. कैश मार्केट का शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
08:54 AM IST