₹560 का लेवल दिखाएगा ITC का शेयर, Q1 के बाद आया नया अपडेट; 2 साल में डबल कर चुका है वेल्थ
ITC Stock Price: ब्रोकरेज हाउस आईटीसी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ITC का शेयर निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहा है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
ITC Stock Price: दमदार तिमाही नतीजों (Q1FY24) के दम पर FMCG कंपनी ITC के शेयरों में आज (16 अगस्त) शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी उछला है. साथ ही कंपनी के बोर्ड ने होटल बिजनेस के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है. अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस आईटीसी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ITC का शेयर निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहा है. बीते 2 साल की परफॉर्मेंस देखें, तो इस शेयर ने निवेशकों की वेल्थ डबल कर दी है.
ITC: ₹560 का लेवल टच करेगा शेयर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ITC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 535 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ जबरदस्त बनी हुई है. एग्री और पेपर बिजनेस में लगातार चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24/FY25 EPS का अनुमान 2.4%/2.5% घटाया है. वहीं, सिगरेट बिजनेस का आईटीसी के ओवरऑल EBIT में करीब 80 फीसदी योगदान बना हुआ है. इस सेगमेंट से अर्निंग्स में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, FY25 में ITC का अर्निंग्स आउटलुक अन्य बड़ी कंपनियों के मुकाबले बेहतर है. इंडस्ट्री में बेकाबू महंगाई, मानसून को लेकर अनिश्चितता और लगातार कमजोर रूरल सेल्स से जब चारों ओर अनिश्चितता है, ऐसे में कंपनी के सिगरेट वॉल्यूम में रिकवरी से बेहतर वैल्यूएशंस और आकर्षक डिविडैंड यील्ड पर अच्छी अर्निंग्स दिखाई दे रही है.
नुवामा रिसर्च (Nuvama) ने ITC पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 560 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे मिलेजुले रहे हैं. कंपनी के कोर बिजनेस में मोमेंटम बना हुआ है. सिगरेट बिजनेस का वॉल्यूम 8 फीसदी (YoY) बढ़ा है. FMCG व अन्य सेगमेंट 16.1 फीसदी (FMCG) उछला है. बिस्किट, नूडल्स, डेयरी, अगरबत्ती, प्रीमियम शॉप्स जैसे प्रोडक्ट से अच्छी ग्रोथ आई. होटल सेगमेंट ने अब तक का बेस्ट Q1 दर्ज किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने ITC पर खरीदारी की सलाह दी है. 540 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जून 2023 तिमाही में कंपनी ने सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है.
ITC का शेयर 14 अगस्त 2023 को 449 रुपये पर बंद हुआ था. निवेशकों को इस शेयर ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 2 साल का रिटर्न देखें, तो इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. 13 अगस्त 2021 को शेयर का भाव 211.45 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह इन दो सालों में शेयर करीब 113 फीसदी उछल चुका है.
ITC: कैसे रहे Q1 नतीजे
ITC Limited ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे जारी कर किये. अप्रैल-जून तिमाही में आईटीसी (ITC) का नेट प्रॉफिट 16.08% बढ़कर 5,180.12 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 4,462.25 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन इनकम 6% की गिरावट के साथ 18,639.48 करोड़ रुपये रही. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 19,831.27 करोड़ रुपये थी.
दूसरी ओर, आईटीसी (ITC) के बोर्ड ने होटल बिजनेस के डिमर्जर को मंजूरी दी है. इसमें आईटीसी के शेयरधारकों को कंपनी के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल्स लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा. आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग अगले 15 महीने में होगी. होटल बिजनेस के पास आईटीसी ब्रांड नाम (ITC brand name) का उपयोग करने का लाइसेंस होगा.
ITC के शेयरधारकों के पास आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) में लगभग 60% डारेक्ट स्टेक(आईटीसी में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में) होगी और बाकी 40% हिस्सेदारी आईटीसी के पास रहेगी. डिमर्जर योजना के तहत कोई नकद देय नहीं है. कंपनी ने कहा कि होटल बिजनेस में आईटीसी के शेयरधारकों की 100% आर्थिक हिस्सेदारी बनी रहेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:22 AM IST