Indigo का शेयर खरीदें या बेचें? जबरदस्त नतीजों के बाद आया ब्रोकरेज हाउसेज की स्ट्रैटेजी
शेयरों की हलचल में कमाई का भी मौका बन रहा. दमदार नतीजों के दम पर एविएशन सेक्टर का इंडिगो शेयर भी रडार पर है, जोकि तेजी में है. क्योंकि ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं.
शेयर बाजार में बजट के बाद जबरदस्त एक्शन है. प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. इसमें नतीजों और खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक हलचल है. शेयरों की हलचल में कमाई का भी मौका बन रहा. दमदार नतीजों के दम पर एविएशन सेक्टर का इंडिगो शेयर भी रडार पर है, जोकि तेजी में है. क्योंकि ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं. दरअसल, अक्टूबर से दिसंबर अवधि में एविएशन कंपनी का मुनाफा लगातार पांचवी तिमाही बढ़ा है.
स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश
Q3 नतीजों के बाद इंडिगो पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट 3745 रुपए से बढाकर 4145 रुपए कर दिया है. साथ ही सिटी ने शेयर पर Buy की सलाह दी. शेयर पर टारगेट को 3400 रुपए से बढाकर 3700 रुपए किया.
शेयर पर तेजी के ट्रिगर्स
इंडिगो के लिए मजबूत तिमाही मुनाफे में तिमाही आधार पर 110.6% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की मार्केट लीडरशिप बरक़रार है, जोकि नए रूट्स जोड़ने पर फोकस कर रही है. साथ ही मांग में बढ़त के चलते ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहने की उम्मीद है.
Indigo Q3 Results
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एविएशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Indigo को दिसंबर तिमाही में 2998 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. इस दौरान कुल आय 19452 करोड़ रुपए की रही. EBITDAR में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई, जोकि 5475 करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर अन्य आय 610 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 559 करोड़ रुपए रहा था. Q3 में यील्ड 5.38 रुपए/KM से बढ़कर 5.48 रुपए/KM हो गई है.
01:02 PM IST