Stocks to buy: ICICI Direct ने इन 5 शेयरों में बताए कमाई के मौके, 35% तक रिटर्न संभव
Stocks to buy: सितंबर तिमाही में कई कंपनियों के अच्छे रिजल्ट आए हैं, जिसके बाद इन शेयरों में और तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. निवेश की अवधि 12 महीने होगी.
Stocks to buy: आज निफ्टी 18000 के पार बंद हुआ. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है. माना जा रहा है कि वह इंटरेस्ट रेट में उतना अग्रेसिव बढ़ोतरी नहीं करेगा. इसी संभावना के कारण बाजार में तेजी आई है. अगर ऐसा ही होता है तो बाजार में एक नई तेजी संभव है. निफ्टी का ऑल टाइम हाई 18605 का स्तर है. आने वाले दिनों में बाजार इसी तरफ रुख करेगा. इधर कंपनियों के भी अच्छे नतीजे आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने रिजल्ट के बाद इन पांच कंपनियों में खरीद की सलाह दी है. टाइम पीरियड 12 महीना है.
Dabur के लिए टार्गेट प्राइस
ICICI Direct की लिस्ट में पहला नाम Dabur India का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 700 रुपए का रखा गया है जो 27 फीसदी ज्यादा है. आयुर्वेद सेगमेंट में देश की बड़ी FMCG कंपनी है. सेल्स में 6.9 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, EBITDA और PAT में 3.2 फीसदी और 2.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बीते पांच सालों में इस शेयर ने महज 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. बादशाह मसाला की खरीद के साथ ही कंपनी ने 25 हजार करोड़ के स्पाइस सेगमेंट में एंट्री ली है.
PCBL के लिए टार्गेट प्राइस
PCBL Ltd के लिए टार्गेट प्राइस 170 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 127 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 35 फीसदी ज्यादा है. तिमाही आधार पर सेल्स में 15.5 फीसदी की तेजी आई. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कार्बन ब्लैक सेल्स में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की तेजी आई. वित्त वर्ष 2024 तक PAT का ऐवरेज ग्रोथ 9.5 फीसदी और सेल्स ग्रोथ 26 फीसदी रह सकता है.
Tata Chemicals के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Chemicals के लिए टार्गेट प्राइस 1345 रुपए का है जो 19 फीसदी ज्यादा है. रेवेन्यू में 40 फीसदी की तेजी आई है. EBITDA में 84 फीसदी की सालाना तेजी दर्ज की गई. नॉर्थ अमेरिका से मांग में आए सुधार से कंपनी के प्रदर्शन को बल मिलेगा. बीते तीन सालों में इस स्टॉक में 61 फीसदी की तेजी आई है.
Ramkrishna Forging के लिए टार्गेट प्राइस
Ramkrishna Forging के लिए टार्गेट प्राइस 280 रुपए का रखा गया है जो 25 फीसदी ज्यादा है. सेल्स में तिमाही आधार पर 18 फीसदी की तेजी आई. सेल्स वॉल्यूम में 6 फीसदी की तेजी आई. बीते पांच सालों में यह शेयर 10 फीसदी की औसत दर से बढ़ रहा है. कैपेसिटी विस्तार के कारण वित्त वर्ष 2024 तक ऐवरेज ग्रोथ 23.5 फीसदी रह सकता है. कंपनी के निर्यात में भी उछाल आया है.
Stocks to buy, Stocks to buy today, Stocks to buy recommendations, Stocks to buy for Investment, Stocks to buy this week, ICICI Direct, ICICI Direct buy seggestions, ICICI Direct recommendations, ICICI Direct buy call, ICICI Direct investment tips, Dabur India, Dabur India share target price, PCBL, PCBL share target price, Tata Chemicals, Tata Chemicals share target price, Ramkrishna Forging, Ramkrishna Forging share target price, MCX, MCX share target price, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, स्टॉक्स टू बाय
MCX के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में पांचवां नाम Multi Commodity Exchange यानी MCX का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1700 रुपए का रखा गया है जो 15 फीसदी ज्यादा है. कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में इसका मार्केट शेयर 96.8 फीसदी है. बेस मेटल और प्रीसियस मेटल में इसका मार्केट शेयर 100 फीसदी है. कंपनी का बिजनेस काफी डायवर्सिफाइड है. ऑप्शन वॉल्यूम में तेजी से कंपनी को फायदा मिलेगा. ऑप्शन ऐवरेज डेली फ्यूचर टर्नओवर (ADTO) में इस तिमाही 60 फीसदी (QoQ) की तेजी दर्ज की गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:56 PM IST