मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुने ये 2 दिग्गज स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock of the day: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 8वें दिन तेजी है. बाजार में मजबूती की ट्रिगर दमदार ग्लोबल संकेत हैं. इसके चलते प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं.
Stock of the day: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 8वें दिन तेजी है. बाजार में मजबूती की ट्रिगर दमदार ग्लोबल संकेत हैं. इसके चलते प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा FIIs और घरेलू फंड्स की खरीदारी से मजबूती है. ऐसे में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह है. इसके उन्होंने वायदा बाजार से ICICI Bank और L&T FUT में खरीदारी की सलाह दी है.
दिग्गज शेयर बनाएगा पैसा
अनिल सिंघवी ने कहा कि ICICI Bank Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर 11 सितंबर को 983.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर पर 967 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर के लिए अपसाइड टारगेट 1000 और 1010 रुपए दिया है.
क्यों फोकस में है शेयर?
ICICI Bank का शेयर आज फोकस में रहने वाला है. क्योंकि संदीप बख्शी को दोबारा MD&CEO नियुक्त करने को मंजूरी मिल गई है. RBI ने MD&CEO नियुक्त करने के लिए मंजूरी दी है. उनकी नियुक्ति 4 अक्टूबर से प्रभावी होगी.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज ICICI Bank Fut और L&T Fut को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2023
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @anilsinghvi_ pic.twitter.com/N72pPOLbCB
वायदा बाजार में चुना ये स्टॉक
TRENDING NOW
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
2 साल में 210% रिटर्न देने वाली कंपनी पर बड़ा अपडेट, सेमीकंडक्टर डिजाइन बिजनेस में एंट्री, फोकस में रहेगा स्टॉक
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मार्केट गुरु ने वायदा बाजार से दूसरा शेयर L&T Fut को पिक किया है. शेयर कल 2,894.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को 2880 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 2930, 2949 और 2962 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
बायबैक प्राइस में हुई बढ़ोतरी
L&T का शेयर इसलिए फोकस में है क्योंकि बायबैक का भाव 3000 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए कर दिया गया है. अब 3.33 करोड़ शेयरों की जगह 3.12 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा. यानी कुल 2.22% इक्विटी का बायबैक होगा. बता दें कि पिछले एक महीने में शेयर में करीब 9% की तेजी दर्ज की गई है. बायबैक प्राइस मौजूदा भाव से 10.5% के प्रीमियम पर हो रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 AM IST