Expert Stocks: निवेशकों के लिए दमदार पिक्स पर बुलिश हुए एक्सपर्ट, जानिए किस पर कितना मिल रहा है रिटर्न
Expert stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर तगड़ी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप यहां एक्सपर्ट के सुझाव से इन पिक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Bhasin Ke Hasin Shares: नए साल के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर मार्केट में हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान मार्केट गिरावट के साथ खुला क्योंकि ग्लोबल बाजारों (Global Market) से कमजोरी के संकेत मिले थे. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है, आप एक्सपर्ट की सलाह से अपने पोर्टफोलियों को मैनटेन कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए 3 दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की राय दी है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स की कर सकते हैं खरीदारी.
एक्सपर्ट ने बताया कि दो चार दिन बैंक-निफ्टी 18,500 जा सकता है, अगर न्यू हाई जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोई दो राय नहीं है, आज वीक की शुरुआत है, जहां यूएस जनवरी के महीने में आउटपरफॉर्म कर सकता है. ऐसे में अपने आप को तैयार रखें. एक्सपर्ट ने बताया कि मार्केट में आने वाले दिनों में उछाल देखा जा सकता है. इस बीच ये समय स्टॉक्स की खरीदारी करने का अच्छा समय है. अपडेट देत हुए संजीव भसीन ने बताया कि HDFC Life, PNB, REC, L&T और Ultratech ये सभी पिक्स आउटपरफॉर्मर हैं.
इस स्टॉक्स में लगाएं पैसा
सबसे पहले एक्सपर्ट ने SRF में पैसा लगाने की सलाह दी है. पहला लार्ज कैप उन्होंने Kotak बैंक दिया है और दूसरा मिडकैप स्टॉक उन्होंने IOC बताया है, जिसमें निवेशक दांव लगा सकते हैं.
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IOC, Page Industries और Kotak Bank में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #StockMarket #StocksToBuy
📺👉https://t.co/EJewMPwCRt pic.twitter.com/uIqQSkVGug
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
SRF
Price 2289.45
Target 2700
Stop Loss __
Kotak Bank
Price 1831.70
Target 1940
Stop Loss 1800
IOC
Price 77.90
Target 85
Stop Loss 75
Page Industries
संजीव भसीन के मुताबिक ये शेयर 56,000 से 42,000 आ गया है. ऐसे में आप इस पिक में पैसा लगा सकते हैं.
Price 42049.25
Target 43300
Stop Loss 41600
12:09 PM IST