Expert Stocks: एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं इन शेयरों में दांव, चहक उठेगा आपका पोर्टफोलियो- जानिए TGT
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं, तो आप संजीव भसीन की तरफ से बताए गए स्टॉक्स में पैसा लगा सकते हैं. इस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश हुए हैं. यहां जानिए TGT
Expert Stocks: स्टॉक मार्केट में अगर आप पैसा लगने के इच्छुक हैं, तो आप सही जगह हैं. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आज एक्सपर्ट ने Hindustan Petroleum Limited {HPCL} Future में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की सलाह से आप 3 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स के बारे में, जो आपको हाई रिटर्न की उम्मीद दे रहे हैं.
इन पिक्स ने दिया तगड़ा रिटर्न
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि TVS Motors और Bajaj Auto ने आउटपरफॉर्म किया है. उन्होंने बताया कि वो ऑटो स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं.
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Motors Fut, Bharati Airtel Fut और Samvardhana Motherson Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
देखिए यहां...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StocksToBuy#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/1l7Utu35UC pic.twitter.com/J9FxEeNATf
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
संजीव भसीन की पहली पिक Tata Motors Fut है, जहां चीन में कोविड के बढ़ते आंकड़ों की वजह से कंपनी प्रॉफिट कमा सकती और आउटपरफॉर्म कर सकती है. दूसरा पिक उन्होंने Bharati Airtel Fut बताया है, जिस पर मार्केट एनालिस्ट ने बताया कि इस पर ग्रोथ मिल सकती है, जो कि अच्छा पिक है. तीसरा पिक उन्होंने Samvardhana Motherson Fut बताया है, जिस पर निवेशक पैसा लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samvardhana Motherson Fut
Price 73.90
Target 82
Stop Loss 70
Tata Motors Fut
Price 425
Target 440
Stop Loss 415
Bharati Airtel Fut
Price 841
Target 875
Stop Loss 817
01:00 PM IST