एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते कमाई के लिए SBI, DLF, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत इन 5 स्टॉक्स को चुना; जानें फ्रेश टारगेट
शेयर बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. इस तेजी वाले बाजार में एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते के लिए SBI, DLF, TVS Motors, Infosys और Bharat Electronics जैसे शेयरों को चुना है. जानिए नया टारगेट क्या दिया गया है.
बीते हफ्ते बाजार में तेजी रही. निफ्टी में 1.63 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 18499 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 1.25 फीसदी की तेजी रही और यह 62501 पर बंद हुआ. चौथी तिमाही में कंपनियों के शानदार नतीजों के कारण बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. विदेशी निवेशकों की मेहरबानी जारी है. ग्लोबल मार्केट में भी पिछले हफ्ते तेजी रही. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते निवेशकों के लिए पांच स्टॉक्स का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या हैं.
SBI target price
टेक्निकल आधार पर SBI का चार्ट पॉजिटिव है. बीते हफ्ते यह शेयर 586 रुपए पर बंद हुआ. टारगेट 630 रुपए और स्टॉपलॉस 558 रुपए का रखा गया है.
TVS Motors target price
TVS Motors का शेयर बीते हफ्ते 1293 रुपए पर बंद हुआ. 1240-1250 के दायरे में खरीद की सलाह है. 1195 रुपए का स्टॉपलॉस और 1350 रुपए का टारगेट रखना है. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़कर 411 करोड़ रुपए रहा.
DLF target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DLF का शेयर बीते हफ्ते 478 रुपए पर बंद हुआ. इसे 465-470 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह है. 510 रुपे का टारगेट और 438 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 40.62 फीसदी उछाल के साथ 570 करोड़ रुपए रहा.
Bharat Electronics target price
Bharat Electronics का शेयर बीते हफ्ते 111 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 103-105 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 125-130 रुपए का टारगेट दिया है और 94 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 19.74 फीसदी उछाल के साथ 1382 करोड़ रुपए रहा.
Infosys target price
Infosys का शेयर बीते हफ्ते 1317 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1290-1300 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 1360-1370 रुपए का टारगेट और 1254 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8 फीसदी और रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़ा. यह शेयर छह हफ्तों के हाई पर है.
((डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST