Diwali Picks 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग में अगली दिवाली के लिए इन 5 शेयरों पर लगाए दांव, मिल सकता है 100% तक रिटर्न
Diwali Picks 2022: IIFL Securities के ऐनालिस्ट अनुज गुप्ता ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन रेणुका शुगर, डीएलएफ, वेदांता लिमिटेड, पीसी ज्वैलर्स और इंडियन होटल में खरीद की सलाह दी है. अगली दिवाली तक ये स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.
Diwali Picks 2022: पिछले छह कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में तेजी है. सोमवार को बाजार तो बंद रहेगा लेकिन शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी और बाजार खुला रहेगा. BSE और NSE पर शाम के 6.15 बजे ट्रेडिंग शुरू होगी और 7.15 बजे तक कारोबार चलेगा. प्री-ओपन सेशन 6 बजे शुरू होगा और 6.08 बजे तक चलेगा. ब्लॉक डील सेशन शाम 5.45 बजे शुरू होगा जो 6 बजे तक चलेगा. मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2079 की शुरुआत हो जाएगी. IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि एसजीएक्स निफ्टी में बंपर तेजी है. ऐसे में कल निफ्टी 18000 का स्तर छू सकता है. उन्होंने अगली दिवाली के लिहाज से पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Renuka Sugar के लिए टार्गेट प्राइस
Renuka Sugar के लिए टार्गेट प्राइस 120 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 59 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 103 फीसदी ज्यादा है. 28 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस शेयर ने इस साल में अब तक 95 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
DLF के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DLF के लिए टार्गेट प्राइस 600 रुपए का रखा गया है. यह शेयर अभी 370 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 62 फीसदी ज्यादा है. स्टॉपलॉस 265 रुपए का रखना है. इस तिमाही में इस रियल एस्टेट कंपनी के सेल्स में सालाना आधार पर 12 फीसदी की गिरावट आई है और यह आंकड़ा 1302 करोड़ का है.
PC Jeweller के लिए टार्गेट प्राइस
PC Jeweller के लिए टार्गेट प्राइस 160 रुपए का रखा गया है. अभी यह शेयर 98 रुपए का है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 63 फीसदी ज्यादा है. 44 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 103.40 रुपए का और न्यूनतम स्तर 18.55 रुपए का है. इस शेयर में इस साल अब तक 264 फीसदी का उछाल आया है.
Vedanta Limited के लिए टार्गेट प्राइस
Vedanta Limited के लिए टार्गेट प्राइस 450 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 280 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 61 फीसदी ज्यादा है. 220 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस साल इस शेयर में अब तक 18 फीसदी की गिरावट आई है.
Indian Hotels के लिए टार्गेट प्राइस
Indian Hotels के लिए टार्गेट प्राइस 500 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 313 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है. 254 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर में इस साल अभ तक 74 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज/ऐनालिस्ट हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:41 PM IST