Dividend Stocks: साल के जाते-जाते ये कंपनियां निवेशकों को दे रही डिविडेंड का तोहफा! जानें एक्स और रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: साल के जाते-जाते (Year Ender 2022) भी बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही हैं. ये दोनों ही कंपनियां अपने निवेशकों की झोली में मुनाफे की बारिश करने वाली हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में कमाई के कई तरीके हैं. कई बार बाजार में लिस्टेड कंपनियां निवेशकों या अपने शेयरधारकों (Shareholders) को बोनस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का भी बेनेफिट देती हैं, जो निवेशकों के लिए एक्स्ट्रा कमाई मानी जाती है. अब साल 2022 खत्म होने को है और नया साल मात्र 3 दिन दूर है. ऐसे में साल के जाते-जाते (Year Ender 2022) भी बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही हैं. इन कंपनियों में Advani Hotels & Resorts और Sarthak Metals Ltd का नाम शामिल है. ये दोनों ही कंपनियां अपने निवेशकों की झोली में मुनाफे की बारिश करने वाली हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में इन दोनों कंपनियों के या दोनों में से किसी एक कंपनी का शेयर है तो आपको एक्स्ट्रा मनी का तोहफा न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर मिलने वाला है. बता दें कि दोनों कंपनियों ने अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया है.
Advani Hotels & Resorts
कंपनी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दे रही है और इस दौरान कंपनी ने 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (Share) से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 29 दिसंबर है. इसके अलावा कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी 29 दिसंबर तय की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Sarthak Metals Ltd
दूसरी कंपनी जो साल के जाते-जाते अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है वो है- Sarthak Metals Ltd. कंपनी ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसकी एक्स डेट 30 दिसंबर यानी शुक्रवार है और रिकॉर्ड डेट भी 30 दिसंबर तय की गई है.
ये भी पढ़ें: IPO Alert: Mamaearth की पेरेंट कंपनी ने सेबी के पास फाइल किए पेपर्स, ₹400 Cr का फ्रेश इश्यू और OFS शामिल
रिकॉर्ड से पहले एक्स डेट क्यों जरूरी?
बता दें कि रिकॉर्ड डेट से पहले एक्स डेट (Ex Date) भी जरूरी होती है. असल में, भारतीय शेयर बाजार में T+1 का ट्रेड सेटलमेंट होता है. यानी कि अगर आपने आज शेयर खरीदे हैं तो वो एक दिन के ट्रेडिंग डे के बाद आपके पोर्टफोलियो में सेटल होंगे. ऐसे में रिकॉर्ड से पहले ज्यादा जरूरी है कि एक्स डेट से पहले शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया जाए.
02:16 PM IST