7-8 हफ्तों में धमाल मचाएगा यह मल्टीबैगर Defence Stock, जानें टारगेट डीटेल
Defence Stocks to BUY: डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी Astra Microwave के शेयर में अगले 7-8 हफ्तों के लिए खरीद की सलाह है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Astra Microwave Share Price Target.
Astra Microwave Share Price Target.
Defence Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से डिफेंस स्टॉक्स में कंसोलिडेशन चल रहा था. अब यहां फिर से एक्शन देखा जा रहा है. इस एक्शन में पोजिशनल निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका दिख रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अगले 7-8 हफ्तों के लिहाज सें प्राइवेट सेक्टर की कंपनी Astra Microwave Products के शेयर में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 890 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. आइए इसके लिए पोजिशनल टारगेट जानते हैं.
Astra Microwave Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में इस रेंज में खरीदने की सलाह दी है. पहला टारगेट 940 रुपए का बनता है और दूसरा टारगेट 1030 रुपए का है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 830 रुपए की रेंज में स्टॉपलॉस रखना है. 18 जून को इस स्टॉक ने 1060 रुपए क 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले एक महीने में शेयर फ्लैट रहा है. तीन महीने में 7% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 47 फीसदी और एक साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Astra Microwave के शेयर में क्यों करें BUY?
टेक्निकल चार्ट की बात करें तो डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है. 850-870 रुपए की रेंज में इसका अवरोध था जिसे इसने ब्रेक किया है. MACD यानी मोमेंटम इंडिकेटर्स पॉजिटिव ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां कमाई का मौका बनता दिख रहा है.
Astra Microwave क्या करती है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Astra Microwave की स्थापना साल 1991 में कुछ नामचीन वैज्ञानिकों ने मिलकर की थी. यह कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्पेस में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स और सब-सिस्टम के लिए काम करती है. जून 2024 के आधार पर इसका स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक 2099 करोड़ रुपए है. कंसोलिडेटेड आधार पर ऑर्डर बुक 2365 करोड़ रुपए है. इसमें 88% डोमेस्टिक ऑर्डर है. FY25 में कंपनी 1000-1100 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त होने की बात कर रहा है. स्टैंडअलोन बेसिस पर प्रॉफिट मार्जिन 16-18% रहने का गाइडेंस है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:06 PM IST