HDFC Bank बेचें या HOLD करें? ब्रेकआउट के इंतजार में हैं तो पढ़ लें अपडेट
HDFC Bank Share: HDFC Bank में ब्रेकआउट के इंतजार पर अब Memes भी बनने लगे हैं. ऐसे में दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक पर निवेशक क्या करें? इसपर दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने अपनी राय दी है.
HDFC Bank Share: प्राइवेट दिग्गज बैंक HDFC Bank के शेयरों में पिछले काफी टाइम से कंसॉलिडेशन दिखाई दे रहा है. पिछले कई महीनों से शेयर 1770 से 1640 के रेंज में कारोबार कर रहा है. यहां तक कि पिछले 6 महीनों में शेयर बस 5% ऊपर चढ़ा है. बुधवार (9 अक्टूबर) को दोपहर 1 बजे के आसपास कुछ 0.75% की गिरावट के साथ 1639 रुपये के आसपास चल रहा था.
HDFC Bank में ब्रेकआउट के इंतजार पर अब Memes भी बनने लगे हैं. ऐसे में दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक पर निवेशक क्या करें? इसपर दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने अपनी राय दी है.
HDFC Bank पर CLSA ने क्या कहा?
CLSA ने HDFC Bank की दुविधा की तुलना Shakespeare's के प्रसिद्ध प्ले Hamlet से की. HDFC Bank के सामने लोन बेचने या न बेचने की बड़ी दुविधा है. अकसर लोन बेचने की प्रक्रियाओं के जरिए बैंक जोखिम को कम करने की कोशिश करती है. लोन बेचकर HDFC Bank का फोकस LDR (Loan-Deposit Ratio) को सुधारने पर है. बैंक के सामने 2 विकल्प हैं. या तो वो लोन को बेचकर LDR को सुधारे या फिर Beatles के प्रसिद्ध गाने "Let it be" की सोच रखे और मुनाफा बचाए.
CLSA की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी तिमाही में Securitization के जरिए बैंक ने 192 बिलियन लोन बेचे. हाल ही में बैंक ने 9,000 करोड़ के व्हीकल लोन को Securitization के जरिए बेचा. लोन Securitization के जरिए 8% से ज्यादा के ब्याज दरों पर बैंक ने पूंजी जुटाई. 7-7.4% के बीच बेंक की होलसेल डिपॉजिट दरें हैं. CLSA के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया बैंक के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है. भारत में Securitization का मार्केट बहुत बड़ा नही है.
HDFC Bank Share पर क्या करें?
CLSA का बैंक पर Neutral नजरिया है. लेकिन इन्होंने यहां HOLD की राय दी और टारगेट प्राइस 1725 रुपये का दिया है.
12:58 PM IST