Q3 Results के बाद Bharti Airtel खरीदें या बेचें? पोर्टफोलियो में है तो नोट कर लें स्टॉक के नए टारगेट्स
Bharti Airtel Stocks to Buy: कंपनी के भारतीय बिजनेस रेवेन्यू में 11.4 फीसदी (YoY) की ग्रोथ रही. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है.
Bharti Airtel Stocks to Buy
Bharti Airtel Stocks to Buy
Bharti Airtel Stocks to Buy: भारती एयरटेल के स्टॉक पर तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे. नेट प्रॉफिट 54 फीसदी बढ़ा है. जबकि आमदनी में भी 5.8 फीसदी की बढ़त रही है. कंपनी के भारतीय बिजनेस रेवेन्यू में 11.4 फीसदी (YoY) की ग्रोथ रही. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है.
Bharti Airtel: ₹1370 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1240 से बढ़ाकर 1370 रुपये किया है. मॉर्गन स्टैनली ने एयरटेल पर 1015 के लक्ष्य के साथ 'इक्वलवेट' की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि परफॉर्मस स्थिर रही है. इंडिया मोबाइल बिजनेस रेवेन्यू और EBITDA उम्मीद से बेहतर रहा. कैश फ्लो दमदार है. जेपी मॉर्गन ने 1100 के टारगेट के साथ भारती एयरटेल पर 'न्यूट्रल' की राय दी है. सिटी ने 1270 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1114 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर करीब 25 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Bharti Airtel: Q3 नतीजे कैसे रहे
भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नेट प्रॉफिट 54 फीसदी बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी के आमदनी में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, भारतीय बिजनेस के रेवेन्यू में इस तिमाही में सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये हो गई.
TRENDING NOW
एयरटेल की इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग इनकम सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 35,804.4 करोड़ रुपये था. देश में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में 7.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. एक साल पहले ये 193 रुपये थी, जो अब बढ़कर 208 रुपये हो गई. तीसरी तिमाही में एयरटेल का कामकाजी मुनाफे (Airtel Q3 Results EBITDA) 20,044 करोड़ रुपए रहा. भारतीय कारोबार से एयरटेल का कामकाजी मुनाफा 15 हजार करोड़ रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:10 AM IST