2023 में इन 5 शेयरों में होगी बंपर कमाई! ब्रोकरेज ने लगाया दांव, Nifty दिखाएगा 21200 का लेवल
Best Stocks to buy in 2023: आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल निफ्टी 21200 और बैंक निफ्टी 52 हजारी हो सकता है. अगले साल के लिए ब्रोकरेज ने SBI, Hindalco समेत 5 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Best Stocks to buy in 2023: साल 2022 शेयर बाजार के लिए उठा-पटक भरा रहा, हालांकि इसने नई ऊंचाईयों को भी छुआ. यह साल अपने आखिरी चरण में है. नए साल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नया साल शुरू होने से पहले अपने पोर्टफोलियो को क्रॉस चेक करना जरूरी है. अपने पोर्टफोलियो में उन सेक्टर और स्टॉक्स को शामिल करना जरूरी है, जिसका आउटलुक मजबूत दिख रहा है. उन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो से हटाना भी है, जिसने अच्छा परफॉर्म नहीं किया या फिर पर्याप्त मुनाफा दे चुका है और फिलहाल ग्रोथ आउटलुक कमजोर दिख रहा है.
Nifty 21200 तक जाएगा
ICICI Direct का मानना है कि साल 2023 में निफ्टी 21 हजार का स्तर पार करेगा और 21200 तक जा सकता है. उसका मानना है कि नए साल में बैंकिंग सेक्टर का जलवा बरकरार रहेगा. बैंक निफ्टी इस समय 44 हजार के स्तर पर है. नए साल में यह 52000 का स्तर पार कर सकता है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में वापस नई तेजी आएगी और निफ्टी IT 36000 के स्तर तक पहुंच सकता है. वर्तमान में यह 29 हजार के स्तर पर है. अगले साल मेटल्स और कैपिटल गुड्स का प्रदर्शन भी शानदार रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी स्टॉक्स निफ्टी को 21 हजार के पार ले जाएंगे. अगले साल बाजार में वोलाटिलिटी भी कम दिखेगा.
2023 के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 शेयरों में निवेश की सलाह दी है
Bharat Forge के लिए टारगेट प्राइस 1150 रुपए का रखा गया है. 875-900 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदना है. अपसाइड 28 फीसदी की उम्मीद है. 730 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
LTIMindtree के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेक्नोलॉजी सेक्टर से LTIMindtree में निवेश की सलाह है. 4350-4450 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है और 5800 रुपए का टारगेट है. इस स्टॉक में 31 परसेंट अपसाइड संभव है. 3620 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
MCX के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस
MCX को 1610-1655 के दायरे में खरीदने की सलाह है. टारगेट प्राइस 2150 रुपए का रखना है. अपसाइड 30 फीसदी की उम्मीद है. 1330 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
State Bank के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस
बैंकिंग सेक्टर से State Bank में निवेश की सलाह है. 610-625 रुपए के रेंज में खरीदना है. 790 रुपए का टारगेट दिया गया है और 515 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. अपसाइड 26 फीसदी संभव है.
Hindalco के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस
मेटल्स में Hindalco पर दांव लगाया गया है. 455-470 रुपए के दायरे में इसे खरीदना है. 590 रुपए का टारगेट होगा और 380 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अपसाइड 26 फीसदी संभव है.
FPI जुलाई से अब तक 84 हजार करोड़ लगा चुके हैं
ब्रोकरेज ने कहा कि जुलाई 2022 से FPI भारतीय बाजार में वापसी की है. फॉरन इन्वेस्टर्स ने अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक भारतीय बाजार से 2.56 लाख करोड़ की निकासी की. फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, ऑयल एंड गैस से सबसे ज्यादा निकासी हुई. जुलाई से अब तक FIIs ने 84 हजार करोड़ की शॉपिंग की है. टेक और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर्स में विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:49 PM IST