कमजोर बाजार में भी रॉकेट बना ये शेयर, खरीदारी के लिए दौड़े निवेशक; जानें क्या है ट्रिगर
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री से है, जिसका शेयर कमजोर मार्केट में भी रॉकेट बना हुआ है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री से है, जिसका शेयर कमजोर मार्केट में भी रॉकेट बना हुआ है. शेयर इंट्राडे में नए शिखर पर पहुंच गया और 1495 रुपए का स्तर छुआ. जो कि शेयर का 52-वीक हाई भी है. स्मॉल कैप सेक्टर के इस शेयर का नाम अनुप इंजीनियरिंग है.
फोकस में क्यों है शेयर शेयर?
कंपनी का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY24 में आय में 25 से 30% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. साथ ही FY27 के लिए कंपनी की आय 1000 करोड़ रहने के गाइडेंस पर बरकरार है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि FY24 में कामकाजी मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन 22% होने के अनुमान है.
Anup Eng के तिमाही नतीजे
कंपनी को मार्च तिमाही में 32.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 27.5 करोड़ रुपए था. मुनाफे में 17.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. लेकिन आय और कामकाजी मुनाफे के आंकड़े घटे हैं. चौथी तिमाही में आय 133 करोड़ रुपए से घटकर 100 करोड़ रुपए रही. जबकि EBITDA 33% गिरकर 24 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन भी 26.7 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी रहा. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में ऑर्डरबुक 392 करोड़ रुपए की रही.
कंपनी का प्रदर्शन
TRENDING NOW
तिमाही आय कामकाजी मुनाफा
Q4FY23 144cr 30cr
Q3FY23 114cr 23cr
Q1FY23 101cr 20cr
FY23 411cr 83cr
FY22 288cr 71cr
06:24 PM IST