बाजार की तेजी में पोर्टफोलियो बनेगा रॉकेट! अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें ये 2 शेयर
Stocks to BUY: सही ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स इंट्राडे में भी अच्छी कमाई करा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे ही शेयरों में खरीदारी की सलाह है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. आज बाजार में अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है. क्योंकि ग्लोबल बाजारों से दमदार संकेत आ रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी के बीच एक बार फिर जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. ऐसे में शेयरों में कमाई का मौका भी मिलेगा. सही ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स इंट्राडे में भी अच्छी कमाई करा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे ही शेयरों में खरीदारी की सलाह है.
Buy IEX Futures:
IEX के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 206 पर रखना है और टारगेट प्राइस 216, 219, 224 पर रखना है. ये स्टॉक अभी तक बहुत इग्नोर हो चुका है, पिटा भी है. लेकिन इसने बढ़िया कमबैक किया है. इस शेयर में आपको अच्छा अपट्रेंड आता दिख रहा है. खरीदारी आ सकती है. कंपनी ने बुधवार को प्रभावशाली इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन भी किया है.
Buy Bajaj Finance Futures:
Bajaj Finance के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 7300 पर रखना है. और टारगेट प्राइस आपको 7420, 7490 पर रखा है. पहला ट्रिगर तो ये है कि Nomura ने इसपर Neutral रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसपर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. अब इसमें 7200 से ऊपर 7500 रुपये के भाव देखे जा सकते हैं.
TRENDING NOW
दूसरा, Bajaj Groups के शेयरों पर नजर है क्योंकि Bajaj Housing IPO के सुपरहिट रिस्पॉन्स के बाद दमदार लिस्टिंग की उम्मीद है. इससे जो इनको पैसा मिलेगा, उससे बाकी शेयरों का वैल्यूएशन भी बढ़ सकता है. साथ ही NBFCs पर फेड की मीटिंग के पहले थोड़ी बुलिश राय आ रही है. जब भी ब्याज दरें घटने वाली होती हैं, NBFCs को फायदा होती है, क्योंकि उनकी बॉरोइंग कॉस्ट घटती है.
09:30 AM IST