ग्लोबल टेंशन के बीच Anil Singhvi ने इन 2 स्टॉक्स में दी SELL की सलाह, नोट कर लें स्टॉपलॉस, टारगेट
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज शेयरों IOC, L&T को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: खराब ग्लोबल संकेतों के बीच शुक्रवार (19 अप्रैल) को घरेलू मार्केट में कमजोरी रह सकती है. घरेलू बाजारों में FIIs की तगड़ी बिकवाली है. बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज शेयरों IOC, L&T को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
IOC: क्या हैं SELL के टारगेट
अनिल सिंघवी ने IOC को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने फ्यूचर में SELL की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 173 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 167, 163 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, इजरायल-ईरान के बीच तनाव के चलते तेल की कीमतों में उछाल है. तेल कंपनियों पर दबाव दिख सकता है. कच्चे तेल के दाम 3 डॉलर बढ़े हैं. इसमें सलाह है कि अगर बड़ा गैप न मिले तो ही बेचें.
L&T: क्या हैं SELL के टारगेट
TRENDING NOW
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने L&T को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने फ्यूचर में SELL की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 3575 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 3510, 3490 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल टेंशन के बीच कमोडिटी के दाम बढ़ते हैं. इसके चलते कमोडिटी कंज्यूमर कंपनियों के मार्जिन पर दबाव संभव है.
09:20 AM IST