रिकॉर्ड तेजी में बनाएं बंपर मुनाफा; Expert ने चुने 3 Midcap Stocks, कहा - खरीदें, होगी कमाई
Midcap Stocks to buy: शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस जोरदार रैली में मिडकैप सेक्टर में तूफानी तेजी है.
Midcap Stocks to buy: शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस जोरदार रैली में मिडकैप सेक्टर में तूफानी तेजी है. इसी सेक्टर के चुनिंदा शेयरों पर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Endurance Technologies, Karur Vysya Bank और Kalpataru Projects के शेयर शामिल हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Kalpataru Projects के शेयर को पिक किया है. शेयर पर 624 रुपए का टारगेट है, जो फिलहाल 553 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल EPC प्लेयर है. इनका कारोबार पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्युशन, रेलवे के कॉन्ट्रैक्ट्स के हैं. कंपनी के पास करीब 45000 करोड़ रुपए का ऑर्डरबुक है.
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
सिद्धार्थ सेडानी ने पोजीशनल पिक के लिए Karur Vysya Bank के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 132 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. इसके लिए पोजीशनल टारगेट 146 रुपए का है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जोकि आगे भी जारी रहने का अनुमान है. क्योंकि मैनेजमेंट ने दमदार गाइडेंस दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 6, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Endurance Technologies
Positional Term- Karur Vysya Bank Ltd
Long Term- Kalpataru Projects@AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/GWsY9d3Upp
शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए ऑटो एंसिलरीज के शेयर Endurance Technologies पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 1658 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1750 रुपए का है. उन्होंने कहा कि एलॉय व्हील, ससपेंशन जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करती है. मार्जिन काफी बेहतर दिखी है. कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 950 करोड़ रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:29 PM IST