Zomato: ₹95 तक जा सकता है शेयर का भाव, ग्रोथ आउटलुक पर Morgan Stanley बुलिश; रिकॉर्ड हाई से 62% डिस्काउंट पर स्टॉक
Stocks to buy: जोमेटो (Zomato) के स्टॉक का आउटलुक ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को बेहतर नजर आ रहा है. मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 62 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे जोमेटो (Zomato) के स्टॉक का आउटलुक ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को बेहतर नजर आ रहा है. मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है. कंपनी के मार्जिन्स में सुधार देखा जा रहा है. पिछले साल जुलाई में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. निवेशकों को जबरदस्त लिस्टिंग गेन हुआ था लेकिन उसके बाद से शेयर लगातार गिरावट देखी गई और NSE पर शेयर ने 40.60 रुपये का 52 हफ्ते का लो बनाया. शुक्रवार (16 सितंबर) के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में शेयर में हल्की गिरावट देखी जा रही है.
Zomato: 46 फीसदी आ सकती है तेजी
मॉर्गन स्टैनली ने जोमैट पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी में खरीदारी (Buy on Zomato) की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपये रखा है. 15 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 64.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में 46 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 55 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, स्टॉक में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. 52 हफ्ते के लो से शेयर करीब 58 फीसदी रिकवर हो चुका है.
Morgan Stanley की क्या है राय
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि जोमैटो की ग्रोथ बेहतर है और मार्जिन्स में सुधार आ रहा है. ग्रोथ और माजिन्स में रिकवरी का कॉम्बिनेशन सॉलिड दिखाई दे रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अनुमानित ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यु (GMV) 31 फीसदी और FY23-26e दौरान के रेवेन्यू 33 फीसदी CAGR रह सकता है. FY24 में सेल्स की इम्बेडेड वैल्यू (EV) 3.9 गुना हो सकती है. इसमें पहली बार ब्लिंकिट की सेल्स भी शामिल होगी. भारतीय फूड डिलिवरी मार्केट मौजूदा साइज का 3 से 4 गुना बढ़ सकता है. जोमैटो ने इस साल जून में ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने का एलान किया था.
Zomato के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 65 रुपये के भाव तक सस्ता हो चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 55 फीसदी टूट चुका है. वहीं, अपने रिकॉर्ड हाई से यह शेयर करीब 62 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
10:26 AM IST