SBI, HDFC Bank, BoB समेत बैंक शेयरों में मौका, BOFA ने दी खरीदारी की सलाह
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटी (BOFA Securities) ने बैंकिंग सेक्टर पर जारी अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के चुनिंदा बैंक शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: बैंकिंग सेक्टर में कई अहम बदलाव हो रहे हैं. HDFC बैंक समेत कुछ प्राइवेट बैंकों में कंसॉलिडेशन का दौर है. वहीं, सरकारी बैंकों की बात करें, तो उनमें अच्छा मोमेंटम दिखाई दिया दे रहे हैं. बैंकों का अर्निंग्स बेहतर रहे हैं और आउटलुक भी बेहतर नजर आ रहा है. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आने वाले दिनों में बैंकिंग स्टॉक्स तेजी दिखा सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटी (BOFA Securities) ने बैंकिंग सेक्टर पर जारी अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के चुनिंदा बैंक शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
BOFA SEC का कहना है कि चार बड़े प्राइवेट बैंक सभी सेगमेंट्स में कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रहे हैं. इसमें HDFC बैंक काफी फोकस में है. कंसॉलिडेशन ड्राइव के चलते HDFC बैंक का कॉरपोरेट, एसएमई और ऑटो सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है. वहीं, अगर सरकारी क्षेत्र के बैंकों (PSBs) की बात करें, तो इनमें अच्छा मोमेंटम शुरू हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकों का अर्निंग सीजन मजबूत रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टॉक्स पर BUY रेटिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BOFA सिक्युरिटीज की टॉप पिक में HDFC Bank, ICICI Bank और SBI शामिल हैं. तीनों ही बैंकों पर ब्रोकरेज की खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत अर्निंग्स आउटलुक को देखते हुए तीनों बैंक शेयरों पर खरीदारी की राय है. इसके अलावा, ब्रोकरेज ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) पर खरीदारी राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे वैल्युएशन री-रेटिंग की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:11 AM IST