Stocks in News: नतीजों के दम पर PFC, SAIL, NYKAA समेत Adani Stocks में दिखेगा एक्शन-यहां जानिए पोर्टफोलियो स्टॉक्स से जुड़े ट्रिगर्स
आज Apollo Hospitals, ONGC समेत अन्य कंपनियां नतीजे जारी करेंगी. ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर शामिल हैं तो आज इनमें से जुड़ी क्या खबरें जान लें.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में खबरों के दम पर आज एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि कल बाजार बंद होने के बाद कुछ कंपनियों ने नतीजे जारी किए तो कुछ कंपनियों से जुड़ी खबरों के चलते स्टॉक पर नजर होगी. इसमें PFC, SAIL, NYKAA, IRB INFRA समेत Adani Stocks शामिल हैं. इसके अलावा आज Apollo Hospitals, ONGC समेत अन्य कंपनियां नतीजे जारी करेंगी. ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर शामिल हैं तो आज इनमें से जुड़ी क्या खबरें जान लें, ताकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बनाने में आसानी हो.
PFC Q3FY23, YoY, Standalone
NII Down 1.1% to Rs 3570.7 cr v/s Rs 3609.4 cr ( Est 3675 cr )
Profit Up 26.2% to Rs 3005 cr v/s Rs 2380.2 cr ( Est 2750 cr )
GNPA 4.21% v/s 4.75%,QoQ
NNPA 1.19% v/s 1.31%, QoQ
Company declares third interim dividend of Rs 3.5 per share
✨Apollo Hospitals, Patel Engineering और Mahanagar Gas समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2023
किन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #AnilSinghvi #StockMarket
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/d9BURxL7Fs pic.twitter.com/FSASSqPLnu
SAIL Q3FY23 STAND YOY
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REVENUE 25041 VS 25246 down 1% E 25404
EBITDA 2076 Vs 3411 down 39% E 1943
MARGIN 8% Vs 14% E 8%
PAT 464 Vs 1443 down 68% E: 313
The New India Assurance company (stand) (YoY)
Net Premium Written 7422.2 Cr Vs 7141.7 Cr, Up 3.9%
PAT 748.5 Cr Vs 490.9 Cr, Up 52.4%
Solvency ratio 1.91 Vs 1.83
Claim Ratio 90.58 Vs 96.75
Combined ratio 115.39 Vs 118.8
Nykaa Q3 FY23 (YoY) (Conso)
Operational Numbers below street estimates
REVENUE 1462.8 cr VS 1098.3 Cr UP 33.2%
EBITDA 78 Cr VS 69Cr UP 13.5%
MARGIN 5.3 % VS 6.3 %
PAT 8.1 Cr VS 27.9 Cr DOWN -71.0%
IRB INFRA Q3 FY23 (YoY)(Conso)
REVENUE 1514.1 cr VS 1279.1 Cr UP 18.4%
EBITDA 745 Cr VS 738 Cr UP 0.8%
MARGIN 49.2 % VS 57.7 %
PAT 141.4 Cr VS 72.7 Cr UP 94.5%
NATIONAL FERTILIZERS LTD (CONSO) Q3 YoY
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
REVENUE ~10137.34 Cr Vs ~5091.71 Cr (UP 1.99 गुना)
EBITDA ~937 Cr Vs ~129.21 Cr (UP 7.25 गुना)
MARGINS 9.24% Vs 2.53% (UP )
PROFIT ~554 Cr Vs LOSS OF ~23 Cr (मुनाफा
Polyplex Q3FY23 Conso YoY
Revenue 1863.3cr vs 1751.1cr up 6.4%
EBITDA 103.6cr vs 349.1cr down 70.3%
Margin 5.6% vs 19.9%
PAT 84.1cr vs 305.3cr down 72.5%
30rs प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड
रिकॉर्ड डेट: 24 फरवरी 2023
Global Health Conso Q3FY23 YoY
Revenue 694.3cr vs 583.2cr up 19.1%
EBITDA 160cr vs 135.6cr up 18%
Margin 23.1% vs 23.3%
PAT 80.6cr vs 69.9cr up 15.3%
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
Nifty: Apollo Hospitals Ent, ONGC, Eicher Motors, Grasim Ind, Adani Ent
F&O: Bata India, Bharat Forge, Biocon, Bosch, IPCA Lab, PI Ind, NMDC, Torrent Power, Siemens, Indiabulls Housing Finance, GMR Airports infra
जनवरी का WPI डाटा जारी होगा
Patel Engineering - Right Issue to begin (Period- 14th to 27th Feb, No of Shares- 25.78 Crore, Price- Rs 12.6, Ratio- 2:1)
Five Star Business Finance & Archean Chemical- 50% Lock In ending (90 Days)
Ex Date: Mahanagar Gas- Interim Dividend Rs 10
Adani Group
SEBI on Adani Group
Hindenburg रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पे SEBI जांच कर रही है
SEBI का कहना : Hindenburg की रिपोर्ट का सिस्टेमेटिक लेवल पे कोई असर नहीं
अदानी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल का पक्ष
-सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को कहा वर्तमान स्ट्रक्चर स्थिति को संभालने में सक्षम (Equippes) है
-इन्वेस्टर प्रोटेक्शन से जुड़े विषय को जांच करने के लिए पैनल नियुक्त करने में दिक्कत नहीं
हिंडनबर्ग मामले में सरकार कमिटी गठन पर तैयार
कमिटी बेहतर रेगुलेशन पर देगी सुझाव
बुधवार तक SC में सरकार को देना है जवाब
-अदानी समूह में निवेशकों के हानि से जुड़े मामले पर SC में अलगी सुनवाई 17 फरवरी को होगी
MAHINDRA & MAHINDRA LTD
-जनवरी में कुल उत्पादन 60637 से बढ़कर 76120 यूनिट (YoY), Up 25.5%
-जनवरी में कुल बिक्री 43943 से बढ़कर 61326 यूनिट (YoY), Up 39.6%
Spicejet
स्पाइसजेट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका
Spicejet को बैंक गारंटी से Kalanithi Maran को Rs 270 cr देने को कहा
दो हफ़्तों में Spicejet को Maran को देने होंगे 270 cr
SC ने Spicejet को Rs 270 cr की बैंक गारंटी को invoke करने को कहा
Spicejet को अगले 3 महीने में Maran को अतिरिक्त 75 cr ब्याज के तौर पे भी देने होंगे
Rhi Magnesita India Ltd
-~QIP, अन्य माध्यमों के जरिए अधिकतम ~1500 Cr तक पूंजी जुटाएगी कंपनी
-13 मार्च को EGM की बैठक में पूंजी जुटाने के लिए प्रस्तावित रकम को मंजूरी दी जाएगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST