Stocks in News: Power Grid, Bharat Gears, Granules समेत इन शेयरों में लगाएं दांव, मिल सकता है मोटा रिटर्न
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट मिलेजुले हैं. लगातार 5वें दिन अमेरिकी बाजार गिरे हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट मिलेजुले हैं. लगातार 5वें दिन अमेरिकी बाजार गिरे हैं. चीन का युआन 14 साल के निचले स्तर पर है. Gold ढाई साल के निचले स्तर पर है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Granules India- बायबैक आज शुरू होने वाला है. बायबैक प्राइस 400 रुपये.
Costal Coporation- राइट्स इश्यू बंद होगा, इश्यू प्राइस 225 रुपये है.
TRENDING NOW
IFCI Ltd- सरकार को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक है.
SBI- Bank of Baroda- PSU बैंकों में क्रेडिट वेलफेयर स्कीम की समीक्षा करेंगीं.
आज AGM-
LIC, MCX और NDTV की एजीएम है.
एक्स-डेट
Bharat Gears- 1:2 बोनस इश्यू की एक्स-डेट.
खबरों वाले शेयर
Power Grid-REC- पावरग्रिड का REC में प्रमुखा हिस्सा लेने पर चर्चा.
Amara Raja- कारोबार के बैकवर्ड इंटीग्रेशन का ऐलान किया.
Mahindra Logistics- कंपनी 225 करोड़ रुपये में Rivigo को खरीदेगी.
📊Power Grid, Bharat Gears, Granules और Coastal Corporation समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/bie4K9lp6w
Nazara Tech-OnMobile Global- तमिलनाडु में ऑनलाइन गेमिंग पर रोक का अध्यादेश पास हुआ है.
Hero Motocorp- त्योहारी सीजन में 'Hero GIFT' प्रोग्राम लॉन्च किया. इस प्रोग्राम के जरिए इंश्योरेंस बेनिफिट, 'बाय नाउ पे लेटर', कैश EMI, 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी की भी सुविधा मिलेगी.
Quick Heal- 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बायबैक खुलेगा. 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 50 लाख शेयर बायबैक करेंगे.
IOC- ब्राजील की पेट्रोब्रास के साथ तेल सप्लाई का करार किया है. यह 6 महीने के लिए तेल की सप्लाई के लिए करार किया गया है.
07:58 AM IST