रिकॉर्ड हाई से फिसला निफ्टी, 12250 के पार बंद, Sensex में 147 अंक की तेजी
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील के पॉजिटिव सेंटीमेंट, अमेरिका-ईरान के बीच तनाव घटने से शेयर मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है. ग्लोबल बाजारों में आई तेजी से घरेलू मार्केट में भी हरियाली छाई रही. शुक्रवार को निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान निफ्टी 12311 के स्तर तक पहुंचा है.
सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ काोरबार करने के बाद 147 अंक ऊपर बंद हुआ.
सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ काोरबार करने के बाद 147 अंक ऊपर बंद हुआ.
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील के पॉजिटिव सेंटीमेंट, अमेरिका-ईरान के बीच तनाव घटने से शेयर मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है. ग्लोबल बाजारों में आई तेजी से घरेलू मार्केट में भी हरियाली छाई रही. शुक्रवार को निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान निफ्टी 12311 के स्तर तक पहुंचा है. हालांकि, आखिरी घंटे में ऊपरी स्तरों पर दबाव से रिकॉर्ड हाई से 55 प्वाइंट नीचे बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ काोरबार करने के बाद 147 अंक ऊपर बंद हुआ.
हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
कल की तेजी को जारी रखते हुए बाजार की शुरुआत भी तेजी रही. कारोबार के दौरान निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया. लेकिन, कारोबार के अंत में सेंसेक्स (BSE Sensex) 147 अंक चढ़कर 41605 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE nifty) 40 अंक की बढ़त के साथ 12256 पर बंद हुआ. हालांकि, बैंक निफ्टी में आज मामूली कमजोरी देखने को मिली. निफ्टी 7 अंक गिरकर 32084 पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों का क्या रहा हाल
दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया (Coal India), मारुति (Maruti), गेल (GAIL), कोटक बैंक (Kotak Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और सनफार्मा (Sun pahrma) के शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, विप्रो, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक और इंफ्राटेल के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो, मेटल शेयरों में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. शुक्रवार को कारोबार के बाद बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई आईटी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, बीएसई पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप में तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 14148 पर क्लोज हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 61.13 अंकों की तेजी के साथ 15159 पर बंद हुआ. CNX मिडकैप इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 17386.30 पर बंद हुआ.
04:22 PM IST