News Impact: आज कौन से शेयरों में रहेंगे फोकस में, इन कंपनियों पर रखें नजर
सरकार ने ऐलान किया है कि वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर 70,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. गांवों में करीब 1.25 लाख किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण की योजना केंद्र सरकार ने तैयार की है. सरकार के इस ऐलान का कंस्ट्रक्शन कंपनियों को फायदा मिलेगा.
मैंगलोर केमिकल्स ने पानी की किल्लत के चलते कंपनी ने यूरिया, अमोनिया और एबीसी ड्राय का उत्पादन जो बंद कर दिया था, यहां फिर से यूरिया और अमोनिया का निर्माण फिर से होने लगा है.
मैंगलोर केमिकल्स ने पानी की किल्लत के चलते कंपनी ने यूरिया, अमोनिया और एबीसी ड्राय का उत्पादन जो बंद कर दिया था, यहां फिर से यूरिया और अमोनिया का निर्माण फिर से होने लगा है.
कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा कंपनियों पर आज नजर रखिए. जैसे एनसीसी इंफ्रा, एचसीसी इंफ्रा, आईआरबी इंफ्रा, पीएनसी इंफ्रा आदि. इसकी वजह यह है कि सरकार ने ऐलान किया है कि वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर 70,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. गांवों में करीब 1.25 लाख किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण की योजना केंद्र सरकार ने तैयार की है.
इसके अलावा आज मैंगलोर केमिकल्स के स्टॉक पर भी नजर रखें. क्योंकि पानी की किल्लत के चलते कंपनी ने यूरिया, अमोनिया और एबीसी ड्राय का उत्पादन जो बंद कर दिया था, बुधवार से प्लांट शुरू हो चुका है और यहां फिर से यूरिया और अमोनिया आदि का निर्माण फिर से होने लगा है. प्लांट शुरू होने से कंपनी के शेयरों में 0.05 फीसदी का उछाल देखा गया है.
एक और स्टॉक फोकस में रहेगा, वह है डीएचएफएल. बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रोमोटर्स अपनी आधी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इस हिस्सेदारी को खरीदने की दौड़ में ओकट्री और केकेआर के नाम सामने आ रहे हैं. प्रोमोटर्स की डीएचएफएल में 39.21 फीसदी की हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
#NewsImpact | जानिए खबरों के दम पर आज कौन से शेयरों में रहेंगे फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) 13 जून 2019
@AnilSinghviZEE @poojat_0211 @sandeepgrover09 pic.twitter.com/leYjMUhX4T
टाटा स्पॉन्ज की आज बोर्ड बैठक है. इसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे. राइट इश्यू के रेट तय करने पर कोई फैसला हो सकता है. इस इश्यू से 1800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस समय इसका स्टॉक 710 के स्तर पर चल है.
पंजाब नेशनल बैंक ने रिजर्व बैंक को एक रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें कहा गया है कि मार्च, 2019 तक 25,000 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट घोषित किए गए हैं. बैंक को इसमें से 23,000 करोड़ रुपये की रिकवरी की उम्मीद है. डिफॉल्ट के आंकड़ों से पीएनबी का स्टॉक भी ऊपर-नीचे जा सकता है.
10:52 AM IST