रुपए के दम पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 35000 के पार, निफ्टी 10550 के ऊपर
Stock Market: ग्लोबल मार्केट में तेजी, रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी से शुक्रवार को शेयर बाजार झूम उठे.
रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी से शेयर बाजार में तेजी. (फाइल फोटो)
रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी से शेयर बाजार में तेजी. (फाइल फोटो)
ग्लोबल मार्केट में तेजी, रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी से शुक्रवार को शेयर बाजार झूम उठे. हालांकि, बाजार में खरीदारी का माहौल रुपये के दम पर है. चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स 312 अंक चढ़कर 34,744 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 82 अंकों के उछाल के साथ 10,462 के स्तर पर हुई. हालांकि, थोड़ी देर में ही बाजार में और तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स में 575 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ 35,000 के पार निकल गया. वहीं, 178 अंक की मजबूती के साथ निफ्टी भी 10,550 के स्तर को पार कर गया.
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी इंडेक्स में तेजी दिख रही है. सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो इंडेक्स में देखने को मिली है. ऑटो इंडेक्स 3.58 फीसदी ऊपर चढ़ गया है. एनर्जी शेयरों में तेज खरीददारी है. बैंक, आईटी और मेटल में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉर्प में 4.6 फीसदी, मारुति में 4.3 फीसदी, यस बैंक में 4.25 फीसदी, वेदांता में 4.16 फीसदी की तेजी है.
दिग्गजों में छाई रौनक
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में यस बैंक, एशियन पेंट्स, SBI, HDFC, RIL, मारुति, कोटक बैंक, ICICI बैंक, ITC, HDFC बैंक, HUL में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि, विप्रो, TCS और कोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिडकैप-स्मॉलकैप भी झूमे
बाजार के कारोबार में जहां दिग्गजों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.45 फीसदी चढ़ा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.54 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.41 फीसदी की तेजी है.
रुपया 35 पैसे मजबूत
शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे बढ़कर 73.10 के स्तर पर खुला. 24 अक्टूबर के बाद रुपया का हाई लेवल है. वहीं गुरुवार को भी रुपए में शानदार तेजी देखने को मिली थी. रुपया 50 पैसे की बढ़त के साथ 73.45 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
10:51 AM IST