Stock Market: एक्सपायरी के दिन जानें किस शेयर और सेक्टर में दिखा दमखम
शेयर बाजार में एक्सपायरी के दिन उठापटक के बीच कारोबार देखने को मिला. एनएसई निफ्टी 11850 के नीचे लुढ़क गया और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 6 अंक गिरकर बंद हुए.
जी-20 देशों की बैठक पर कारोबारियों की नजर बनी हुई है (फोटो- पीटीआई).
जी-20 देशों की बैठक पर कारोबारियों की नजर बनी हुई है (फोटो- पीटीआई).
शेयर बाजार में एक्सपायरी के दिन उठापटक के बीच कारोबार देखने को मिला. एनएसई निफ्टी 11850 के नीचे लुढ़क गया और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 6 अंक गिरकर बंद हुए. एक बार तो बाजार 11900 के स्तर को भी पार कर गया था, लेकिन चूंकि एक्सपायरी का दिन था, इसलिए कारोबारी सतर्क थे. इसका असर बाजार पर दिखाई दिखा. दोपहर के बाद के कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 11841.55 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी बैंक की क्लोजिंग 107 अंकों की बढ़त के साथ हुई.
बाजार की आज एक्सपाइरी थी. शुक्रवार को हम नई सिरीज में इंटर कर जाएंगे. इसके अलावा जी-20 देशों की बैठक का जो भी नतीजा होगा, वे भारतीय बाजारों पर बहुत अधिक असर डालेगा. आज कारोबार के दौरान ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली. टाटा मोटर्स के शेयर 2.48 प्रतिशत बढ़े, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.32 प्रतिशत की तेजी आई. आयशर मोटर्स के शेयर 1.71 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा अशोक लीलैंड और हीरो मोटोकार्प भी लीड करते हुए नजर आए.
#AajKaBazaar | एक्सपायरी के दिन बाजार में उठा पटक के बीच हुआ कारोबार, जानें किस शेयर और सेक्टर में दिखा दमखम। #Sensex #Nifty @AnilSinghviZEE @devganrajat9 pic.twitter.com/jjcfj3KWSr
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2019
गिरावट की बात करें तो इसमें आईटी शेयर प्रमुख थे. टेक महिंद्रा 2.10 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.57 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. इसके अलावा विप्रो और इंफोसिस भी पिछड़ गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 1.40 प्रतिशत गिर गए. इस दौरान छोटो और मझौले शेयरों में सुस्त कारोबार देखने को मिला.
TRENDING NOW
बैंकिंग की बात करें तो निजी बैंको में आज खरीदारी थी. हालांकि सरकारी बैंको में ऐसा देखने को नहीं मिला. फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और आरबीएल में तेजी देखी गई. इसके अलावा रियल एस्टेट में भी आज तेजी आई. कोल्टे पाटिल, प्रेस्टीज एस्टेट जैसे शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई.
06:43 PM IST