इस शेयर की खरीदारी से मिलेगा मोटा रिटर्न, जानें क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर
stock: सीमेंस के कैश के मामले में कंपनी का स्ट्रक्चर बेहतर है. पिछले दो हफ्ते पहले 1200 को वी फॉर्मेशन का ब्रेकआउट हुआ था जिसके 1340 तक के टार्गेट अभी तक पेंडिंग है.
सीमेंस में खरीदारी की सलाह. इस शेयर को लेकर उन्हें काफी भरोसा. (रॉयटर्स)
सीमेंस में खरीदारी की सलाह. इस शेयर को लेकर उन्हें काफी भरोसा. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में किसी एक शेयर के लिए भविष्यवाणी करना आसान तो नहीं लेकिन कंपनी की स्थिति के मुताबिक अनुमान जरूर लगाए जाते हैं. मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने एक ऐसे ही शेयर सीमेंस को आज चुना है जो आने वाले समय में आपको फायदा पहुंचा सकता है. उत्तेकर ने निवेशकों को सीमेंस में खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर को लेकर उन्हें काफी भरोसा है.
उनका कहना है कि कैश के मामले में कंपनी का स्ट्रक्चर बेहतर है. पिछले दो हफ्ते पहले 1200 को वी फॉर्मेशन का ब्रेकआउट हुआ था जिसके 1340 तक के टार्गेट अभी तक पेंडिंग है. मुझे लग रहा है कि जिस तरह से इस शेयर में पिछले पांच दिनों से गिरावट हुई है वह लगातार होती गई है.
मार्कट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने क्यों चुना #Siemens को आज #10KiKamaai के लिए।@AnilSinghviZEE @Sacchitananad pic.twitter.com/cnscHu4So7
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2019
शेयर इसके औसत के आसपास सपोर्ट ले रहा है. मुझे लग रहा है कि यहां से जो रफ्तार शेयर को मिलेगी वह 1340 तक एक्सटेंड होगी. इसमें लंबे समय को ध्यान में रखना चाहिए. इसमें 1217 का स्टॉप लॉस होगा और 1340 रुपये तक का टार्गेट होगा.
01:43 PM IST