सुबह-सुबह: बाजार को मिली खुशखबरी, क्या रही वजह....? पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट
अमेरिका में महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. अक्टूबर की रिटेल महंगाई 3.3% अनुमान के मुकाबले 3.2% रही. कोर महंगाई 4 परसेंट रेट के साथ 2 साल में सबसे कम है. महंगाई में कमी से अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल आया है. डाओ 2 दिन में 550 अंकों की छलांग लगाकर 2 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ तो नैस्डैक 325 अंकों की बंपर तेजी के साथ ढाई महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है.
TRENDING NOW
2. बॉन्ड यील्ड गिरा
ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक की उम्मीद से अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड करीब 20 बेसिस प्वाइंट लुढ़ककर साढ़े चार परसेंट के नीचे आ गई है. डॉलर इंडेक्स ढाई महीने में पहली बार 104 के नीचे फिसला है. GIFT निफ्टी करीब 250 अंक उछलकर 19750 के पास है. डाओ फ्यूचर्स 25 अंक ऊपर और निक्केई में 650 अंकों की बड़ी तेजी आई है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कमजोर डॉलर से सोना 2 दिन में करीब 30 डॉलर उछलकर 1965 डॉलर के ऊपर तो चांदी करीब 4 परसेंट की तेजी के साथ तेईस डॉलर के ऊपर निकली है. कच्चा तेल 82 डॉलर के ऊपर सपाट है.
4. यहां भी महंगाई से राहत
महंगाई के मोर्चे पर देश में भी बड़ी राहत मिली है. अक्टूबर की रिटेल महंगाई दर घटकर 5 महीने के निचले स्तर पर 4.87% हो गई है. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति (Inflation) अप्रैल से लगातार शून्य से नीचे बनी है. सितंबर में यह शून्य से 0.26 प्रतिशत नीचे थी. अक्टूबर 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (Wholsale Price Index) आधारित मुद्रास्फीति 8.67 प्रतिशत थी. अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 2.53 प्रतिशत पर आ गई. सितंबर में यह 3.35 प्रतिशत थी. पढ़ें: Wholesale Inflation: अक्टूबर में शून्य से 0.52% नीचे रही थोक महंगाई, लगातार सातवें महीने निगेटिव में
5. MSCI
MSCI ग्लोबल इंडेक्स में टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस, इंडसइंड बैंक और Paytm समेत 9 कंपनियां शामिल हुईं.
6. Q2 Results
ग्रासिम और NMDC ने कमजोर नतीजे पेश किए. इंडियाबुल्स हाउसिंग का मिला-जुला प्रदर्शन रहा.
7. IPO Update
22 से 24 नवंबर तक टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO खुलेगा. टाटा मोटर्स करीब साढ़े ग्यारह परसेंट हिस्सा बेचेगी. आज ASK ऑटोमोटिव लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस 282 रुपए है. पढ़ें: इंतजार खत्म! इस दिन खुलेगा Tata Technologies का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
8. Mahadev Betting App Case
मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर समेत 31 लोगों पर FIR दर्ज की है. मुंबई पुलिस ने 7 नवंबर को मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इसमें डाबर के मोहित बर्मन और गौरव बर्मन समेत 32 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसपर बर्मन परिवार ने एक बयान में कहा कि वह ‘हाथ मरोड़ने’ वाले कदम से चकित है. उसने मामले में किसी भी तरह से भी शामिल होने से इनकार किया है. बयान में कहा गया है, ‘‘यह एफआईआर (प्राथमिकी) कुछ और नहीं बल्कि बर्मन परिवार के रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के अधिग्रहण को रोकने का प्रयास है. यह निहित स्वार्थी तत्वों का किया कराया है.’’ पढ़ें: Mahadev App Scam में फंसा Dabur ग्रुप इस कंपनी के अधिग्रहण की कोशिश में, FIR दर्ज होने पर लगाया ये आरोप
08:07 AM IST