ईरान की टेंशन का असर शेयर बाजार पर भी, सेंसेक्स 162 अंक गिरा, जानिए किन शेयरों में रही तेजी
ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की अमेरिकी हमले में मौत होने की खबर से शुक्रवार को निवेशकों (Investor) ने शेयर बाजारों (Share Market) में जमकर बिकवाली की. इसके कारण घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही.
निफ्टी (Nifty) भी 55.55 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,226.65 अंक पर आ गया. (Dna)
निफ्टी (Nifty) भी 55.55 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,226.65 अंक पर आ गया. (Dna)
ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की अमेरिकी हमले में मौत होने की खबर से शुक्रवार को निवेशकों (Investor) ने शेयर बाजारों (Share Market) में जमकर बिकवाली की. इसके कारण घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 162.03 अंक यानी 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर 41,464.61 अंक पर आ गया. इसी तरह एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 55.55 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,226.65 अंक पर आ गया.
इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स (Asian Paints Share Price) में सर्वाधिक 2.16 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके साथ ही एक्सिस बैंक (Axis Bank Share Price), बजाज ऑटो (Bajaj Auto Share Price), भारतीय स्टेट बैंक (State bank Share Price), एनटीपीसी (NTPC Share Price) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share Price) में भी गिरावट रही.
ये शेयर चढ़े
हालांकि सन फार्मा (Sun Pharma Share Price), टीसीएस (TCS Share Price), एचसीएल टेक (HCL Tech Share Price), इंफोसिस (Infosys Share Price), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Share Price) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel Share Price) के शेयर 2.08 प्रतिशत तक की तेजी रही.
TRENDING NOW
निवेशक घबराए
कारोबारियों ने कहा कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी के अमेरिका द्वारा एक हवाई हमले में इराक में मारे जाने के कारण बढ़े जोखिम को लेकर निवेशकों ने संवेदनशील शेयरों से दूरी बनायी.
खाड़ी देशों में फौजी तनाव
इस हत्या पर वैश्विक नेताओं की प्रतिक्रियाओं से क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका है. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ. यूरोपीय शेयर बाजार में गिरावट में चल रहे हैं. इस बीच रुपया 37 पैसे गिरकर 71.75 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.
सोने में भी जबरदस्त उछाल
शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना गुरुवार को 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
06:09 PM IST