अक्टूबर सीरीज की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 97 अंक लुढ़का, निफ्टी 10950 के नीचे बंद
सेंसेक्स 97 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 36,227 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 47 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,930 के स्तर पर बंद हुआ.
अक्टूबर सीरीज की शुरुआत बाजार के लिए भारी उतार-चढ़ाव भरी रही.
अक्टूबर सीरीज की शुरुआत बाजार के लिए भारी उतार-चढ़ाव भरी रही.
अक्टूबर सीरीज की शुरुआत बाजार के लिए भारी उतार-चढ़ाव भरी रही. बाजार में शुक्रवार को भी उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला. सेंसेक्स 97 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 36,227 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 47 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,930 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,850 तक फिसल गया था. वहीं सेंसेक्स 36,000 के नीचे फिसल गया था. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 36,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.
मिडकैप शेयरों की जोरदारी पिटाई
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिरकर 14,763 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,154 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरकर 14,431 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेल, अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पावर 12.5-7.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. हालांकि, इंडियन होटल्स, जीएसके कंज्यूमर, गृह फाइनेंस, कंसाई नेरोलैक और एलएंडटी फाइनेंस 6.9-3.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
दिग्गजों ने गिराया बाजार
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, टाटा स्टील और वेदांता 9.6-3.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी और विप्रो 2.2-1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेटल इंडेक्स की पिटाई
रियल्टी, फार्मा, मेटल, मीडिया, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,120 के स्तर पर बंद हुआ.
04:40 PM IST