Share Market Outlook: फिर से 62 हजारी हो सकता है सेंसेक्स, रुपए पर बना रहेगा दबाव
Share Market Outlook: इस सप्ताह आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 651 अंकों का करेक्शन आया. जानकारों का कहना है कि यह करेक्शन टेक्निकल आधार पर है. बहुत जल्द सेंसेक्स फिर से 62 हजार के स्तर को टच करेगा.
Share Market Outlook: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिन से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव बढ़ा. कारोबारियों के मुताबिक, रुपए में गिरावट और फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की पूंजी निकासी से सेंटिमेंट पर प्रतिकूल असर पड़ा. सेंसेक्स में पांच कारोबारी सत्रों से तेजी जारी थी. निफ्टी में आठ दिन से जारी तेजी पर अंकुश लगा.
आगे शेयर बाजार के मूवमेंट को लेकर IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता ने कहा कि गिरावट के बावजूद साप्ताहिक आधार पर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 0.15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 59646 के स्तर पर बंद हुआ. इसने 60411 का उच्चतम स्तर छुआ जो अप्रैल 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. निफ्टी में 0.34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 17758 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, बैंक निफ्टी में 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 38985 के स्तर पर बंद हुआ. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सेंसेक्स 62 हजार के स्तर तक पहुंच सकता है.
रुपए पर बना रहेगा दबाव
गुप्ता ने कहा कि उच्च स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग देखा गया और यह करेक्शन टेक्निकल आधार पर है. ओवर बाउट जोन में करेक्शन आया है. FPI ने इस सप्ताह बिकवाली भी की है. इसके अलावा बाजार पर इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी का भी खतरा है. डॉलर में शानदार तेजी दर्ज की गई है. रुपया 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 79.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, डॉलर इंडेक्स 108 के पार पहुंच गया है. अगले सप्ताह रुपया 79.40 से 80.40 के रेंज में ट्रेड कर सकता है.
अगले सप्ताह के लिए क्या टार्गेट होगा?
TRENDING NOW
बाजार में अभी तेजी जारी रहेगी. अगले सप्ताह निफ्टी के लिए 17500 पर मजबूत सपोर्ट है और यह 18050 के स्तर की तरफ आगे बढ़ेगा. यह स्तर पार कर लेने के बाद नया लक्ष्य 18300 अंक पर है. गिरावट की स्थिति में 17200 का स्तर दूसरा सपोर्ट होगा. बैंक निफ्टी के लिए 40000 का स्तर अहम है. इसे क्रॉस करने के बाद यह 41500 की तरफ आगे बढ़ेगा. बैंक निफ्टी के लिए 37500 पर पहला सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो 36000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है.
बहुत जल्द 62 हजारी होगा सेंसेक्स
अनुज गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द निफ्टी 18 हजार के स्तर को पार करेगा और 18200 की तरफ बढ़ेगा. बैंक निफ्टी 40500 के स्तर तक पहुंचेगा. सेंसेक्स में 62000 तक का स्तर बहुत जल्द देखने को मिल सकता है. विदेशी निवेशकों के प्रदर्शन पर गौर करें तो विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) कई दिन के बाद शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 1706 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे. हालांकि, शुक्रवार को 1111 करोड़ की खरीदारी की. हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1633 करोड़ की बिकवाली की.
07:08 PM IST