'लाल' हुई दलाल स्ट्रीट; सेंसेक्स में 1037 की भारी गिरावट, निफ्टी 321 प्वॉइंट टूटा
सेंसेक्स 697 अंक गिरकर 34,064 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 290 अंक टूटकर 10,170 के स्तर पर हुई.
रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला.
रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला.
अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट और रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला. गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1037 प्वॉइंट टूटकर 33,723.53 के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी में भी 321.5 प्वॉइंट की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 10150 के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स और निफ्टी में 2.55 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. इससे पहले सेंसेक्स 697 अंक गिरकर 34,064 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 290 अंक टूटकर 10,170 के स्तर पर हुई. बैंकिंग, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी है. बैंक निफ्टी 3 फीसदी की गिरावट के साथ 24,580 के स्तर पर आ गया है.
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स पर 30 में से 29 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. इंफोसिस, SBI, मारुति, HUL, भारती एयरटेल, HDFC, TCS, RIL, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, ITC में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. सिर्फ ओएनजीसी में 2.70 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. इसके अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, यस बैंक, वेदांता, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
#ZBizView | अमेरिका समेत दुनियाभर के बाज़ार टूटे, ऐसे में भारतीय बाज़ारों के लिए क्या है अहम ट्रिगर और F&O रणनीति जानिए @AnilSinghviZEE से।@deepaliranaa pic.twitter.com/Rtz8Wk44Lt
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिडकैप में भी भारी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़का है.
#StockOftheDay | उतार-चढ़ाव भरे बाज़ार में किन #Stocks पर दी @AnilSinghviZEE ने बेचने की सलाह।@deepaliranaa pic.twitter.com/WwodkLw4LA
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2018
रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर
गुरुवार को रुपये ने भी अपना अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है. डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 10 पैसे की कमजोरी के साथ 74.30 के स्तर पर खुला था. हालांकि, खुलते ही गिरावट बढ़ी और रुपया 26 पैसे गिरकर 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर लुढ़क गया, जो रुपया का अब तक लो लेवल है. हालांकि, बुधवार को रुपया में 20 पैसे की मजबूती देखने को मिली थी और यह 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था.
#ZBizView | #USMarkets और #AsianMarkets से मिल रहे कमज़ोर संकेतों का कितना असर पड़ेगा भारतीय बाज़ारों पर समझिए @AnilSinghviZEE से। @deepaliranaa pic.twitter.com/aFjjnTNuII
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2018
अमेरिकी बाजार में भी कोहराम
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस इंडेक्स में 8 फरवरी 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई. बाजारों पर ब्याज दरों में तेज उछाल का दबाव है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने 7 साल की नई ऊंचाई छुई है.
टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए खराब दिन
टेक शेयरों की जोरदार पिटाई से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है. टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए 7 साल का सबसे खराब दिन रहा. बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 832 अंक यानी 3.15 फीसदी गिरकर 25,599 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 316 अंक यानि 4.1 फीसदी गिरकर 7,422 के स्तर पर बंद हुआ है. एसएंडपी 500 इंडेक्स 95 अंक यानि 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,785.7 के स्तर पर बंद हुआ.
10:26 AM IST