रिकॉर्ड स्तर के नीचे फिसला बाजार, सेंसेक्स 22 अंक गिरकर खुला, निफ्टी 12,200 के पार
पिछले कुछ दिन में बाजार (Share market) ने कई नए रिकॉर्ड कायम किए है, लेकिन गुरुवार को शेयर बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 22 अंकों की कमजोरी के साथ 41,571.82 के स्तर पर ओपनिंग की है.
लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है. (Image Source: Reuters)
लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है. (Image Source: Reuters)
पिछले कुछ दिन में बाजार (Share market) ने कई नए रिकॉर्ड कायम किए है, लेकिन गुरुवार को शेयर बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 22 अंकों की कमजोरी के साथ 41,571.82 के स्तर पर ओपनिंग की है. वहीं, एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE nifty) 18 अंकों की कमजोरी के साथ 12206.60 के स्तर पर खुला है. बैंक निफ्टी में भी हल्की दबाव देखने को मिला है.
बैंकिंग शेयर्स में आई गिरावट
दिग्गज शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स (Asian paints), एचडीएफसी बैंक (HDFC bank), डॉ रेड्डी, टीसीएस (TCS), एम&एम, टाटा मोटर्स (Tata Motors) और आईटीसी (ITC) के शेयर्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और गेल के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, कैपिटल गुड्स, बीएसई ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, मेटल, बीएसई पीएसयू, ऑयल एंड गैस, और टेक सेक्टर में बिकवाली हावी है.
TRENDING NOW
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप तेजी के साथ कर रहे कारोबार
BSE मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 5.93 अंकों की गिरावट के साथ 14783.36 के स्तर पर बना हुआ है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 15.50 अंकों की गिरावट के साथ 16877.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 12.04 अंकों की तेजी के साथ 13399.17 के स्तर पर खुला है.
सायरस मिस्त्री को मिली बड़ी जीत
बता दें कि तीन साल पहले TATA कंपनी से हटाए गए सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) को बुधवार को बड़ी जीत मिली है. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने उन्हें टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया है, जिसके बाद रतन टाटा को बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही इसका असर कंपनी के शेयर्स पर भी देखने को मिला है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रुपया 2 पैसे कमजोरी के साथ खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 70.97 रुपए के स्तर पर खुला. वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.97 के स्तर पर बंद हुआ था.
10:33 AM IST