बाजार में लौटी तेजी से इन्वेस्टर्स हुए मालामाल, हर घंटे करीब 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ी मार्केट वैल्यू
सेंसेक्स 1276 अंक चढ़कर 58065 के करीब बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंट्राडे में इंडेक्स ने 58099 का ऊपरी स्तर भी टच किया. निफ्टी भी 386 अंकों की मजबूती के साथ 17274 पर बंद हुआ.
मजबूत ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स मंगलवार को 58100 और निफ्टी 17250 के अहम स्तरों के पार बंद हुए. बाजार की चौतरफा तेजी में बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, मेटल और IT शेयर सबसे आगे रहे. साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी, भारतीय करेंसी में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला.
ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट
सेंसेक्स 1276 अंक चढ़कर 58065 के करीब बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंट्राडे में इंडेक्स ने 58099 का ऊपरी स्तर भी टच किया. निफ्टी भी 386 अंकों की मजबूती के साथ 17274 पर बंद हुआ. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिली. पिछले 2 हफ्तों से ग्लोबल बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला.
हर घंटे एक लाख करोड़ रुपए बढ़ी मार्केट वैल्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार की इस बंपर तेजी से निवेशकों की चांदी हुई और केवल एक दिन में मार्केट कैप 5.66 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया. इस लिहाज से मार्केट वैल्यू हर घंटे करीब 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. बता दें कि BSE का कुल मार्केट कैप मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बढ़कर 273.92 लाख करोड़ रुपए रहा. बाजार की तूफानी तेजी में 126 शेयरों ने 52-हफ्तों की ऊपरी स्तरों को छुआ, जबकि 35 शेयरों ने साल के सबसे निचले स्तरों को टच किया.
एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को करीब 3564 शेयरों में कारोबार हुआ. इसमें 2572 शेयर बढ़त और 874 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, 118 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. बाजार में रेजिस्टर्ड निवेशकों की कुल संख्या 11.55 करोड़ के पार पहुंच गई है.
FIIs की खरीदारी से सेंटीमेंट मजबूत
बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजहों में विदेशी निवेशकों (FIIs) की खरीदारी भी शामिल है. FIIs ने अक्टूबर में अबतक खरीदारी है कि है, जिसमें मंगलवार को 1,344.63 करोड़ रुपए और 3 अक्टूबर को 590.58 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इससे पहले सितंबर में FIIs ने इक्विटी मार्केट में 18,308.30 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की थी.
07:34 PM IST