Stocks to buy: इस सप्ताह SBI और Tata Motors जैसी कंपनियों में तेजी की उम्मीद, जानिए किन पांच शेयरों में कमाई का मौका
Stocks to buy: बीते सप्ताह तीन दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए. IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट ने अगले सप्ताह स्टेट बैंक, डाबर, सिएट टायर और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों में अल्ट्रा शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है.
Share market updates: बीते सप्ताह आखिरी तीन कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. तीन दिनों में सेंसेक्स 1730 अंक लुढ़का और निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट आई. इस गिरावट में भी खरीदारों के लिए मौका है और वे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई कर सकते हैं. IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने अगले सप्ताह इन पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. बहुत कम समय में अच्छा रिटर्न मिलेगा और इसके लिए टार्गेट प्राइस भी दिया गया है.
SBI में 5 फीसदी की तेजी संभव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बीते सप्ताह 562 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने अगले सप्ताह के लिए इसका टार्गेट 590 रुपए रखा है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 578 रुपए है. टार्गेट उससे ज्यादा है. पिछले तीन महीने में यह शेयर 27 फीसदी से ज्यादा उछला है.
Ceat टायर में 4.5 फीसदी की तेजी संभव
Ceat टायर का शेयर इस सप्ताह 1597 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1640 रुपए का रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले 4.5 फीसदी ज्यादा है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 16 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी और तीन महीने में 75 फीसदी का उछाल आया है.
Tata Motors में 6.5 फीसदी की तेजी संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स का शेयर इस सप्ताह 432 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टार्गेट प्राइस 460 रुपए रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा है. बीते सप्ताह इस शेयर में 3 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो स्टॉक को लेकर फंड मैनेजर्स इस समय काफी बुलिश हैं. ऐसे में गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए.
Dabur में 6.2 फीसदी की तेजी संभव
अनुज गुप्ता की अगली पिक Dabur है. डाबर का शेयर बीते सप्ताह 546 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टार्गेट 580 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से 6.2 फीसदी ज्यादा है. एक सप्ताह में इस शेयर में करीब 5 फीसदी, एक महीने में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है. कमोडिटी की कीमत में कमी से कंपनी के लिए राहत की खबर है.
Gati लिमिटेड में 6.5 फीसदी की तेजी संभव
गति लिमिटेड का शेयर इस सप्ताह 186 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टार्गेट प्राइस 198 रुपए का रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा है. पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 9.3 फीसदी उछला है. एक महीने में करीब 11 फीसदी और तीन महीने में 36 फीसदी की तेजी आई है.
04:06 PM IST