'अच्छे टाइम पर लॉन्च हुआ SBI कार्ड का IPO', जानिए पैसा लगाना चाहिए या नहीं?
9000 करोड़ रुपए के IPO के साथ SBI कार्ड बाजार में कदम रखेगी. 2 मार्च से 5 मार्च तक IPO खुला रहेगा, जिसमें करीब 13 करोड़ शयरों की बिक्री होगी.
SBI कार्ड के शेयरों की लिस्टिंग 16 मार्च को हो सकती है.
SBI कार्ड के शेयरों की लिस्टिंग 16 मार्च को हो सकती है.
मालामाल, बंपर कमाई, बड़ा मुनाफा... ये शब्द नहीं हैं बल्कि IPO मार्केट की हकीकत है. पिछले एक दशक में आईपीओ मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनी उतरी है. हाल ही में भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी IRCTC के IPO ने निवेशकों की जेब भर दी. अब मौका है कि एक और दमदार कंपनी के इस मार्केट में उतरना का. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज अगले हफ्ते कैपिटल मार्केट में दस्तक देगी. 9000 करोड़ रुपए के IPO के साथ SBI कार्ड बाजार में कदम रखेगी. 2 मार्च से 5 मार्च तक IPO खुला रहेगा, जिसमें करीब 13 करोड़ शयरों की बिक्री होगी.
निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए?
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 मार्च को हो सकती है. कंपनी की फ्रेश इक्विटी बेचकर 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. आईपीओ में 9,854 करोड़ रुपए के मौजूदा शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी आएगा. लेकिन, क्या निवेशकों को इस IPO में पैसा लगाना चाहिए. बाजार के जानकार तो यही मानते हैं कि पैसा लगाना चाहिए, लेकिन कंपनी का मैनेजमेंट क्या कहता है?
क्या कहता है कंपनी का मैनेजमेंट?
स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश खरा के मुताबिक, SBI कार्ड के IPO को सही वक्त पर लॉन्च किया गया है. निवेशकों के लिए इसमें पैसा लगाने का बढ़िया मौका है. दिनेश खरा के मुताबिक, कॉरपोरेट क्रेडिट में फिलहाल ग्रोथ नहीं है, लेकिन पर्सनल सेगमेंट में ग्रोथ जारी है. दिनेश खरा के मुताबिक, SBI लाइफ का लिस्टिंग के बाद से प्रदर्शन बढ़िया रहा है. इसलिए उम्मीद है कि SBI कार्ड को भी बंपर रिस्पॉन्स मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो और IPO देंगे दस्तक
दिनेश खरा के मुताबिक, SBI कार्ड के बाद SBI जनरल और SBI AMC को भी लिस्ट कराया जाएगा. अगले साल तक इन दोनों की लिस्टिंग हो सकता है. FY21 में SBI जनरल, SBI AMC की लिस्टिंग की संभावना है. उन्होंने कहा इकोनॉमी की स्थिति से बैंक क्रेडिट पर असर पड़ा है. कॉरपोरेट क्रेडिट में ग्रोथ नहीं हो रही है, लेकिन क्रेडिट कार्ड और पर्सनल क्रेडिट में ग्रोथ जारी है. इकोनोमॉमिक स्लोडाउन में रिस्क ज्यादा देखनी पड़ती है. रिस्क मापने के अब नए पैमाने मौजूद हैं.
SBI कार्ड IPO की डीटेल्स
IPO प्राइस: 750-755 रुपए
इश्यू डेट: 02-05 मार्च 2020
इश्यू साइज: 10,354 करोड़ रुपए तक
मार्केट कैप: 70,891 करोड़ रुपए तक
लॉट साइज: 19 शेयर प्रति लॉट
SBI कार्ड के एम्प्लॉइज को 75 रुपए प्रति शेयर का मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कैसा है IPO मार्केट का हाल
हाल में आए IPOs में IRCTC, उज्जीवन और CSB बैंक के आईपीओ का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. आईआरसीटीसी के IPO को 109 गुना स्ब्सब्किप्शन मिला, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक को 100 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और CSB बैंक को 48 गुना. ट्रेंड्स का इशारा यही है कि एसीबीआई कार्ड्स के आईपीओ को भी अच्छा सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. ग्रे मार्केट में फिलहाल SBI कार्ड का IPO पर 370-375 रुपए का प्रीमियम चल रहा है, जो एक हफ्ते पहले 270-280 रुपए था.
12:58 PM IST