राकेश और रेखा झुनझुनवाला ने सिर्फ 4 दिन में कमाए ₹483.75 Cr, इस शेयर ने किया मालामाल
बाजार के दिग्गज निवेशक और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और पत्नी रेखा ने सिर्फ 4 ट्रेडिंग सेशन में करोड़ों की कमाई की है. 4 दिन में उन्होंने अपने निवेश से 483.75 करोड़ रुपए कमाए हैं.
राकेश और रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 6968.12 करोड़ रुपए के शेयर हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
राकेश और रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 6968.12 करोड़ रुपए के शेयर हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
बाजार के दिग्गज निवेशक और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और पत्नी रेखा ने सिर्फ 4 ट्रेडिंग सेशन में करोड़ों की कमाई की है. 4 दिन में उन्होंने अपने निवेश से 483.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. 4 दिन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयर उन्हें जबरदस्त रिटर्न दिया है. राकेश और रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 6968.12 करोड़ रुपए के शेयर हैं. राकेश के पास कंपनी में 5.75 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 5.10 करोड़ शेयर हैं. वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1.30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 1.15 करोड़ शेयर हैं.
कभी सिर्फ 3 रुपए में खरीदा था टाइटन
जून तिमाही खत्म होने पर टाइटन से राकेश झुनझुनवाला को करीब 394.74 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. वहीं, रेखा झुनझुनवाला इसी दौरान टाइटन के शेयर से 89.01 करोड़ रुपए की कमाई की. 2002-03 की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी के 3 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 6 करोड़ शेयर खरीदे थे. फिलहाल, हर शेयर की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है. गुरुवार को टाइटन के शेयर ने 114.90 के स्तर पर पहुंच कर इंट्रा डे का नया हाई बनाया.
ICRA की रेटिंग से आई तेजी
4 सितंबर की बात करें तो टाइटन का शेयर 1037.5 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. तब से अब तक टाइटन का शेयर 77 प्वाइंट्स की तेज के साथ 7.46% चढ़ चुका है. शेयर में तेजी 5 सितंबर के बाद आई, जब ICRA ने उसके कमर्शियल पेपर प्रोग्राम को पॉजिटिव रेटिंग दी थी. ICRA ने कंपनी को 900 करोड़ के कमर्शियल पेपर के लिए A1+ रेटिंग दी थी. वहीं, 1700 करोड़ के फंड और नॉन फंड बेस्ड को भी AA+ (पॉजिटिव) और A1+ (आउटस्टैंडिंग ) रेटिंग दी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी के 1500 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को भी ICRA की तरफ से आउटस्टैंडिंग रेटिंग दी गई. रेटिंग एजेंसी ने टाइटन की लिक्विडिटी को देखते हुए कंपनी को पॉजिटिव रेटिंग दी है.
अच्छा है टाइटन का आउटलुक
टाइटन की लिक्विडिटी प्रोफाइल को देखें तो कंपनी के पास 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी मौजूद है. करीब 300 करोड़ रुपए के सालाना खर्च करने की क्षमता है और लंबी अवधि में कर्ज पर कोई रीपेमेंट ऑबलिगेशन नहीं है. ICRA के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक टाइटन के पास 900 करोड़ रुपए का रिजर्व भी मौजूद है. ICRA ने इसके अलावा टाइटन के ज्वेलरी कारोबार का भी जिक्र किया है, जो लगातार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. साथ ही आने वाले समय में और संभावनाएं हैं.
09:32 AM IST