बीजेपी की हार पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा- मैं 2019 में अपना दांव नरेंद्र मोदी पर ही लगाऊंगा
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए झटका नहीं हैं, बल्कि ये नतीजे अच्छे हैं.
राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि वो बीजेपी के समर्थक हैं और रहेंगे.
राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि वो बीजेपी के समर्थक हैं और रहेंगे.
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए झटका नहीं हैं, बल्कि ये नतीजे अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनावों की भविष्यवाणी करना हालांकि कठिन है, लेकिन वो अपना पैसा दांव पर अभी भी 2019 में बीजेपी की सत्ता में वापसी के लिए लगाएंगे.
बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 साल की एंटी-इनकम्बेंसी का सामना कर रही थी. इसके बावजूद पार्टी एक बड़ा वोट शेयर पाने में कामयाब रही और उसके मत प्रतिशत लगभग कांग्रेस के बराबर ही रहे. ऐसे में नतीजों को बीजेपी के लिए अच्छा कहा जा सकता है.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इंडिया इकनॉमी कॉन्क्लेव में कहा, 'भारत एक जिम्मेदार लोकतंत्र है. किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है. लेकिन मैं एक बीजेपी सपोर्टर हूं और रहूंगा. अगर बीजेपी नहीं जीती है, तो आसमान नहीं गिरने जा रहा है. लेकिन बाजार की इच्छा थी कि बीजेपी की सत्ता में वापसी हो.'
TRENDING NOW
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और ऐतिहासिक रूप से ज्यादातर बातें अच्छी हैं, जो आने वाले समय में बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा, 'कैपिटल इनवेस्टमेंट रिवाइव कर रहा है, खपत की मांग अच्छी है... बड़ी मात्रा में लोकल मनी बाजार में आने के लिए तैयार है.' उन्होंने कहा कि जीएसटी से बाजार को बहुत अधिक फायदा होगा, लेकिन सभी जीएसटी से होने वाली समस्याओं की बातें कर रहे हैं, कोई भी फायदे की बात नहीं कर रहा.
इसके साथ ही झुनझुनवाला ने कहा कि उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. दुनिया भर में उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता के चलते भारतीय बाजारों में भी उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा. उन्होंने कहा, 'भारतीय शेयर बाजार में 90 प्रतिशत पैसा तेजड़िए (तेजी की उम्मीद करने वाले) बनाएंगे.'
06:28 PM IST