झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में पैसा डबल कर चुका है मल्टीबैगर स्टॉक
Va Tech Wabag Share Price: वॉटर ट्रीटमेंट और सप्लाई-मैनेजमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी इस ऑर्डर के साथ Solar PV सेक्टर में एंट्री कर रही है. सोलर PV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए काम मिला है.
Va Tech Wabag Share Price: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की कंपनी Va Tech Wabag के शेयरों में मंगलवार (15 अक्टूबर) को अच्छी तेजी दिखाई दी. शेयर आज 4% तक की उछाल लेकर 1743 के स्तर पर अपने 52 हफ्तों के स्तर पर पहुंच गया था. शेयर कल 1670 के भाव पर बंद हुआ था. इसके मुकाबले इसकी ओपनिंग 1680 रुपये पर हुई थी. Va Tech Wabag एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जो पिछले 6 महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. Va Tech Wabag में Rakesh Jhunjhunwala and Associates की 8% हिस्सेदारी है.
Va Tech Wabag को मिला बड़ा ऑर्डर
शेयर में इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर रहा. वॉटर ट्रीटमेंट और सप्लाई-मैनेजमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी इस ऑर्डर के साथ Solar PV सेक्टर में एंट्री कर रही है. सोलर PV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए काम मिला है. Indosol Solar सी वाटर डिसेलिनेशन प्लांट के लिए ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर 1,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर है.
इस ठेके के तहत कंपनी को 100 MLD डिसेलिनेशन प्लांट की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करनी होगी, ऑर्डर 38 महीनों में पूरा करना होगा. साथ ही इसमें 15 सालों का ऑपरेशन और मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. अभी पिछले हफ्ते ही Va Tech Wabag को Reliance Industries की ओर से वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम्स के लिए ऑर्डर मिला था.
Va Tech Wabag Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर इस स्टॉक के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो ये दमदार परफॉर्मेंस वाला शेयर बनकर उभरा है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में ये 15% चढ़ा है और पिछले 1 महीने में इसने 21% की तेजी दिखाई है. 6 महीनों शेयर 110% का बढ़िया रिटर्न दे चुका है. वहीं, इस साल अभी तक (YTD के लिहाज से) 160% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. पिछले 1 साल की स्पीड देखें तो 16 अक्टूबर, 2023 को 445 रुपये के भाव पर कारोबार करने वाला शेयर आज 1680 के आसपास चल रहा है. पिछले 5 सालों में इसने 769% का दमदार रिटर्न दिया है.
02:40 PM IST