Stock Market: पीएनबी क्यों है आज खास, जानें मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर की राय
PNB : सचितानंद कहते हैं कि यहां से पीएनबी जैसे स्टॉक में लॉन्ग टर्म पोजिशन रखनी चाहिए. मुझे लगता है कि पूरे स्ट्रक्चर में यह एक बार फिर 90-92 के लेवल पर रिविजिट हो सकता है. मेरा पोजिशनन टार्गेट 92 का होगा.
सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. (जी बिजनेस)
सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. (जी बिजनेस)
शेयर बाजार निवेशकों को आज मार्केट एक्सपर्ट ने पीएनबी पर फोकस करने की सलाह दी है. पीएनबी को लेकर मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने खरीदारी की सलाह दी है. सचितानंदका कहना है कि जिस तरीके से पिछली सीरीज का डेटा था और जिस तरीके से 75 के आस-पास यहां पर बेस बनाया है, मुझे लग रहा है कि जो 97 के आस-पास से लेकर अभी तक का जो करेक्शन था वो पूरा करेक्टिव वेव खत्म हो चुकी है.
सचितानंद कहते हैं कि यहां से पीएनबी जैसे स्टॉक में लॉन्ग टर्म पोजिशन रखनी चाहिए. मुझे लगता है कि पूरे स्ट्रक्चर में यह एक बार फिर 90-92 के लेवल पर रिविजिट हो सकता है. मेरा पोजिशनन टार्गेट 92 का होगा औऱ 77 का क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस रख रहा हूं. मैं यहां फ्यूचर्स की बात नहीं कर रहा हूं, यहां कैश का लेवल दे रहा हूं. 80 के आस-पास फिलहाल यह चल रहा है. 77 एक काफी छोटा स्टॉप लॉस होगा. इसे क्लोजिंग बेसिस पर मेंटेन करना है और 90 के आस-पास इसका दोबारा वैल्युएशन होगा.
मार्कट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने क्यों चुना #PNB को आज #10KiKamaai के लिए।@AnilSinghviZEE @Sacchitananad pic.twitter.com/theJXiiD9q
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2019
कुल मिलाकर दस की कमाई में पीएनबी 80 पर लेना है 77 के स्टॉप लॉस पर 90 के टार्गेट के लिए. इस तरह से आप इस सरकारी बैंक में निवेश कर सकते हैं. सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. देखना होगा इसमें कितनी तेजी आती है, क्योंकि सरकारी बैंक और निजी बैंक दोनों अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं.
12:13 PM IST